गाजीपुर। घोसी विधानसभा के उपचुनाव के प्रचार में मुहम्मदाबाद के विधायक मन्नू अंसारी समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने घोसी विधानसभा के उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की जिसमे विधायक मन्नू अंसारी को प्रमुख स्थान दिया गया है इसके अलावा समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी में मुहममदाबाद के विधायक मन्नू अंसारी को शामिल किया गया है। यह जानकारी समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शकील नदवी ने दी है। युवा विधायक मन्नू अंसारी को सपा में प्रमुख दायित्व सौंपे जाने पर उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी
गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …