गाजीपुर। देश की सबसे बड़ी ई-रिक्शा, आटो रिक्शा बनाने वाली कंपनी अतुल आटो के डीलर द हिंद आटो सेल्स रौजा गाजीपुर ने सभी तहसीलों में सबडीलर बनाने का निर्णय लिया है। द हिंद आटो सेल्स के प्रोपराइटर ने बताया कि जनपद में बेरोजगारों को रोजगार देने का यह सुनहरा अवसर है। हर नौजवान के हाथ में काम होगा। अब गाजीपुर का नौजवान सम्मान के साथ अपनी जिंदगी बीतायेगा। उन्होने बताया कि अतुल आटो ई-रिक्शा, सीएनजी आटो, डीजल आटो और पैसेंजर व मालवाहक तीन पहिया वाहन बनाते हैं। गाजीपुर के तहसील जमानियां, सेवराई भदौरा, दिलदारनगर, मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद, जखनियां और सैदपुर में सबडीलर की आवश्यकता है। इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नम्बर 7398821135 व 9453498104 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकता है। अतुल आटो ने वाहन के फाइनेंस के लिए खुशबू फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध करायी है जहां पर बहुत ही कम ब्याज में ग्राहकों के लिए सुविधा उपलब्ध होगा।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
उ.प्र. महिला आयोग के सदस्य गीता बिंद 27 नवंबर को आयेंगी गाजीपुर
गाजीपुर। उत्तर प्रदेशराज्य महिला आयोग द्वारा नामित सदस्य गीता बिन्द सदस्य राज्य महिला आयोग की …