Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सनबीम स्कूल की छा़त्रा प्रगति सिंह को सेफ हर ऐप के लिए पीएम मोदी ने किया सम्मानित

सनबीम स्कूल की छा़त्रा प्रगति सिंह को सेफ हर ऐप के लिए पीएम मोदी ने किया सम्मानित

गाजीपुर। नगर स्थित सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर की सत्र 2020-21 की छात्रा प्रगति सिंह एवं उसकी टीम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा उसके उत्कृष्ट कार्य के लिए एक लाख रू0 की राशि से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि प्रगति सिंह सत्र 2020-21 में मैथमेटिक्स की छात्रा थी जो पढ़ने में शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि की थी। प्रगति सिंह सत्र 2020-21 मे उत्तीर्ण होने के बाद बीटेक मे दाखिला लिया था। मिनिस्ट्री  आफ एजुकेशन के कवच प्रोग्राम के तहत प्रगति सिंह व उनकी टीम को एक प्रोजेक्ट मिला जो महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर करना था जिस पर प्रगति सिंह व उनकी टीम द्वारा लांच किये गये सेफ हर ऐप को उत्तम बताया गया इस प्रोजेक्ट में पूरे भारतवर्ष के कई टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें प्रगति सिंह व उनकी टीम को उनके द्वारा लांच किये गये  सेफ हर नामक ऐप के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक लाख की राशि देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह ने प्रगति सिंह द्वारा किए गये इस उत्कृष्ट कार्य के लिए उनके व उनके पूरे परिवार को बधाई दी। प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है जिसमे हमारे विद्यालय की बच्ची द्वारा इस मुकाम को हासिल किया गया उन्होनें बच्चों को यह संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा से किसी भी चुनौतियों से लड़कर उस विजय प्राप्त किया जा सकता है प्रगति सिंह ने अपने माता पिता ही नही अपितु विद्यालय तथा पूरे देश का नाम रोशन किया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ.प्र. महिला आयोग के सदस्‍य गीता बिंद 27 नवंबर को आयेंगी गाजीपुर

गाजीपुर। उत्तर प्रदेशराज्य महिला आयोग द्वारा नामित सदस्य गीता बिन्द सदस्य राज्य महिला आयोग की …