गाजीपुर। श्री हरिनारायण राय बालिका इंटर कॉलेज नगसर गाजीपुर से प्रभातफेरी एवं तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा नगसर मीर राय विद्यालय प्रांगण से निकाली गई थी यात्रा के माध्यम से भारत के स्वतंत्रता वीरों को श्रद्धांजलि दी गई एवं नमन किया गया तथा इसी उपलक्ष में विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के संचालक पार्थ राय, उपप्रधानाचार्य आशुतोष राय एवं विद्यालय के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / श्री हरिनारायण राय बालिका इंटर कॉलेज नगसर गाजीपुर के छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी
गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …