Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मेरी माटी-मेरा देश व हर घर तिरंगा अभियान के तहत गांव और शहरों के हर घर पर लहराएगा तिरंगा

मेरी माटी-मेरा देश व हर घर तिरंगा अभियान के तहत गांव और शहरों के हर घर पर लहराएगा तिरंगा

गाजीपुर। निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 लखनऊ द्वारा भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ’मेरी माटी, मेरा देश’ (09 से 30 अगस्त, 2023) एवं हर घर तिरंगा (13 से 15 अगस्त, 2023) अभियान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन सहभागिता के साथ मनाया जाना है, जिसमें ’मेरी माटी, मेरा देश’ एवं हर घर तिरंगा अभियान 2023 कार्यक्रम उत्साह एवं राष्ट्रीयता की भावना से जनपद की समस्त पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर शिक्षण संस्थायें एवं उसमें कार्यरत सभी कर्मचारी व अध्यापकगण के साथ अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा मनाये जाने की अपेक्षा की गयी है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जनपद के सभी पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि ’’आजादी अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ’मेरी माटी, मेरा देश (09 से 30 अगस्त, 2023) एवं हर घर तिरंगा (13 से 15 अगस्त, 2023) अभियान के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन सहभागिता के साथ मनाया जाना सुनिश्चित करें, जिसमें शिक्षण संस्थाओं के साथ-साथ कार्यरत सभी कर्मचारी/अध्यापकगण एवं अध्ययनरत छात्रों द्वारा उत्साह एवं राष्ट्रीयता की भावना से हर घर तिरंगा अभियान के तहत झण्डा फहराने का कार्य करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया जाय।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

एमजेआरपी पब्लिक स्कूल गाजीपुर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

गाजीपुर। गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिऐशन के अंर्तगत जिला स्तरीय अन्तर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन …