Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / विधायक वीरेंद्र यादव ने सूखा, विद्युत अव्यवस्था व नहरों में पानी को लेकर विधानसभा में उठाई आवाज

विधायक वीरेंद्र यादव ने सूखा, विद्युत अव्यवस्था व नहरों में पानी को लेकर विधानसभा में उठाई आवाज

गाजीपुर। पूर्वांचल में सूखे और विद्युत अव्‍यवस्‍था और नहरों में टेल तक पानी न आने को लेकर जंगीपुर विधायक डा.. वीरेंद्र यादव ने विधानसभा में आवाज उठायी। विधायक वीरेंद्र यादव ने विधानसभा में बताया कि पूर्वांचल में भीषण सूखा पड़ा हुआ है। धान की फसलें सूख रही हैं। जिसके चलते नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पूर्वांचल के लगभग सभी गांवों में आयेदिन बिजली के ट्रांसफार्मर जल रहे हैं जिजसे किसान अपने निजी पम्पिंग सेट से भी सिंचाई नही कर पा रहा है। उन्‍होने बताया कि हमारे जंगीपुर विधानसभा में स्थित पनसेरवा, बद्धूपुर माईनर नहर में जो देवकली पम्‍प कैनाल से निकलती है उसमे टेल तक पानी नही पहुंच पा रहा है जिससे उस क्षेत्र के किसान त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। राजापुर माइनर, ताड़ीघाट माइनर, बोगना माइनर में पानी नही पहुंच पा रहा है। इन नहरों में कई वर्षों से सफाई नही हो पा रहा है जबकि अखिलेश यादव की सरकार में एक वर्ष में दो बार नहरों में सिल्‍ट की सफाई होती थी। उन्‍होने बताया कि बिजली कटौती और लो- वोल्‍टेज व हाईवोल्‍टेज के चलते जंगीपुर विधानसभा के अधिकांश गांवों के ट्रांसफार्मर जल गये हैं। इसके बावजूद भी चेकिंग के नाम पर किसानों से बिजली विभाग द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। जिससे किसान आत्‍महत्‍या करने पर मजबूर है। उन्‍होने सरकार से मांग किया है कि तत्‍काल पूर्वांचल को सूखा घोषित कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाये।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी रिटायर्ड डिप्टी एसपी को श्रद्धांजलि

गाजीपुर। जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा शनिवार को सादात के वरिष्ठ भाजपा नेता …