Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अखिल भारत वर्षीय यादव सभा के देवकली ब्‍लाक के अध्‍यक्ष बनें रामअवध यादव

अखिल भारत वर्षीय यादव सभा के देवकली ब्‍लाक के अध्‍यक्ष बनें रामअवध यादव

गाजीपुर। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के ब्लॉक देवकली के अध्यक्ष बने राम अवध यादव गाजीपुर । बुधवार को अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा की बैठक नैसारा गांव में हुई ।जिसमें सर्वसम्मति से रामअवध यादव पूर्व प्रधान तुरना को विकास खंड देवकली का अध्यक्ष बनाया गया। बैठक को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सच्चेलाल यादव, रामनगीना यादव, राममूरत यादव ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गर्व की बात है कि समाज एकजुट होकर एक मंच के माध्यम से यदुकुल को उन्नतिशील बनाने का संकल्प  लिया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हम सभी एक होकर जिलाध्यक्ष सुजीत यादव के साथ काम करेंगे। एक रोटी एक बेटी का  संकल्प सभी लोग लें , तो समाज में बदलाव आएगा। नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष रामअवध यादव  ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में एकता, दहेज मुक्त विवाह तथा श्रद्धांजलि सभा की पहल होनी चाहिए। तत्पश्चात उन्होंने ब्लॉक के पदाधिकारियों की घोषणा की। महिला अध्यक्ष सीता यादव, महामंत्री प्रमोद यादव व मुकेश यादव, उपाध्यक्ष विनोद यादव, अर्जुन यादव, मुन्ना यादव, राजेश यादव, सचिव पप्पू यादव, अनिल यादव, संतोष यादव, सुभाष यादव, धर्मदेव यादव, अजय यादव को मनोनीत किया गया। बैठक में नरसिंह यादव, राजेन्द्र यादव, कन्हैया यादव, बालिस्टर यादव, शिवपूजन यादव, रामायण यादव आदि उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी

गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …