गाजीपुर। सनबीम स्कूल दिलदारनगर गाजीपुर में हेल्थ कैम्प का आयोजन माननीय चिकित्साधिकारी डा0 काजीम अहमद के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक शा जी के द्वारा आयोजन के नेतृत्वकर्ता माननीय डा0 काजीम अहमद का स्वागत किया गया। तत्पश्चात् माननीय द्वारा आई फ्लू जैसी घातक बीमारी होने के कारण एवं उनसे बचने के तथ्यों पर वहां उपस्थित छात्र-छात्राएं, अध्यापकगण एवं दर्शको को उचित जानकारी प्रदान की एवं वहां उपस्थित जनसमूह का आई चेकअप, ब्लडप्रेशर ब्लडग्रुप, शुगर की जाॅच कैम्प के माध्यम से किया गया एवं जरूरतमंद लोगों को उचित दवाई भी वितरित की गई। डा0 काजीम अहमद ने विद्यालय मे आयोजित इस कैम्प को एक सराहनीय कदम बताते हुए विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। विद्यालय के डायरेक्टर नवीन सिंह जी ने कहा कि जिससे जनमानस का कल्याण हो व स्वास्थ्य के क्षेत्र में मदद मिल सके इस तरह के कैम्प को आगे भी आयोजित कराने का अस्वासन दिया। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह, डायरेक्टर नवीन सिंह डायरेक्टर प्रवीण सिंह प्रधानाचार्य दीपक शा एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
विधायक जै किसन साहू ने क्षेत्र में भ्रमण कर मनाई अम्बेडकर जयंती
गाजीपुर। डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती समारोह भितरी, पियरी, भिख ईपुर, धरवां, जेवल, देवकली, धुवार्जुन, बासूचक, …