गाजीपुर। प्रदेश में चल रहे अभियान आपरेशन दृष्टि के महत्व और सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा और सतर्कता के लिए कल रात्रि एसपी सिटी ज्ञानेंद्र जी के साथ संवाद कार्यक्रम एवं नगर पालिका परिषद गाजीपुर की दूसरी बार निर्वाचित अध्यक्षा सरिता अग्रवाल जी का अभिनन्दन समारोह का आयोजन आर्यसमाज मन्दिर के सभागार में किया गया ।जिसमे नगर के प्रमुख सर्राफा व्यापारी वर्ग ने सहभागिता दर्ज कराई और अपनी समस्याओं को पटल पर रखा जिसमें प्रमुख रूप से संगठन के महामंत्री सन्तोष कुमार वर्मा ने कहा की चीतनाथ और नखास पर पुलिस पिकेट ड्यूटी विगत 2 माह से नहीं है सुरक्षा की दृष्टि से उसे तत्काल लगाया जाए, संगठन के उपाध्यक्ष संजय अग्रहरी ने कहा की शाम को 6 से 9बजे तक सर्राफा के प्रमुख दुकानों के आसपास पुलिस चक्रमण बढ़ाया जाए साथ ही रात्रि में जो युवा बाईक से रेस करते है उन पर रोकथाम किया जाए,अमित अग्रहरी ने ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण का मुद्दा उठाया,संगठन के अध्यक्ष अनूप वर्मा ने पुलिस और व्यापारियों के बीच संवाद बेहतर हो इसका सुझाव दिया,जिसके निदान के लिए एस. पी .सिटी ने अस्वस्त किया की आप सभी के सार्थक सुझाव को जल्द से जल्द अमल में लिया जाएगा और सभी सर्राफा व्यापारी अपने दुकानों पर सी सी कैमरा जरूर लगाएं। सरिता अग्रवाल अध्यक्षा जी से विजय वर्मा बबलू जी ने मांग किया की सर्राफा के मुख्य मंडी सनबाजार और चीतनाथ में यूरिनल की व्यवस्था किया जाए, इस पर अध्यक्षा महोदय ने बिस्वास दिलाया की अतिशीघ्र इस प्रस्ताव को मूर्त रूप दिया जाएगा। आप सभी के सहयोग से गाजीपुर को आदर्श पालिका का दर्जा दिलाया जायेगा। इस बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल,पूर्व सभासद अनिल वर्मा ,आर्य समाज के प्रधान दिलीप वर्मा,जयप्रकाश वर्मा,अर्जुन सेठ,आशीष वर्मा,अमर अग्रहरी,विजय वर्मा,सुरेंद्र वर्मा, डी ए वी स्कूल के प्रबंधक आदित्य प्रकाश,विनय वर्मा,रूपेश वर्मा इत्यादि उपस्थित थे। सभा का संचालन महामंत्री सन्तोष कुमार वर्मा और धन्यवाद प्रकाश अध्यक्ष अनूप वर्मा ने किया।
Home / ग़ाज़ीपुर / ऑपरेशन दृष्टि के तहत एसपी सिटी व नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल को व्यापारियो ने सुनाई अपनी समस्याएं
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …