Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / कर्मयोगी इंजीनियर अरविंद कुमार राय को बुद्धि‍जीवियों व समाजसेवियों ने किया सम्‍मानित

कर्मयोगी इंजीनियर अरविंद कुमार राय को बुद्धि‍जीवियों व समाजसेवियों ने किया सम्‍मानित

गाजीपुर। मुहम्‍मदाबाद ब्लॉक मुख्यालय स्थित तिलोचन किनवार कीर्ति स्तम्भ सहरमाडीह द्वारा जिले के बड़े समाजसेवियों में शुमार इंजी अरविंद कुमार राय का उनकी सेवानिवृत्ति के बाद अपनों के बीच सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के मुख्य वक्ता एवं भूदेव समाज के राष्ट्रीय प्रवक्‍ता डॉ केएन राय कमलेश ने भूदेव समाज के अतीत पर विस्‍तार से प्रकाश डाला। डा. राय ने कहा कि ये सभा अन्नदाता, शरणदाता एवं राष्ट्रहित मे सर्वस्‍व न्‍यौछावर करने वालो की सभा है। अरविंद राय ने समाजिक कार्यो के द्वारा एक गहरा संदेश दिया है। समाज को अपने पूर्वजों को लगभग 1800 वर्षों का इतिहास से युक्‍त कीर्ति स्‍तंभ आने वाली पीढि़यों का मार्गदर्शन करेगा। आज राष्‍ट्रहित से समाज को एकजुटता की राह पर चलकर राष्ट्रहित सर्वोपरि के मंत्र जप का समय है। कार्यक्रम संचालक डॉ व्यास मुनि राय ने कहा कि अपने शासकीय दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ समाजसेवा में भी ऊंचा स्थान रखना, ऐसा उदाहरण विरल ही मिलता है। डा. राजेंद्र राय ने कहा कि इस किनवार कीर्ति स्‍तंभ के निर्माण का निर्माण रना आने वाली पीढ़ी के लोगो के लिए समाजसेवा का प्रेरणा देता रहेगा। समाजसेवा में उम्र, नौकरी, और व्यवसाय बाधित नही कर सकता है। शेषनाथ राय ने कहा कि अपने कार्यों के साथ अपने समाज की विषमता को कम किया जा सकता है। स्वामी सहजानंद सरस्वती पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. मान्‍धाता राय ने कहा कि किनवार कीर्ति स्‍तंभ से संबंध रखने वाले लोग अप्रतिग्रही ब्राह्मण है, भूमि इस वंश का आभूषण है। हमें अपनी भूमि की रक्षा मरते दम तक करनी चाहिए। सेवानिवृत इंजीनियर अरविंद कुमार राय ने कहा कि यह सम्‍मान मुझे समाजसेवा के लिए प्रेरणा देता रहेगा और मरते दम तक वे समाज के लिए अपना सर्वस्‍व न्‍यौछावर कर देंगे। इस अवसर पर अरविंद राय को किनवार कीर्ति स्‍तंभ के अध्‍यक्ष संतोष राय गुड्डू ने अंगवस्‍त्रम और स्‍मृति चिह्न दिया गया। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डा. मान्‍धाता राय, विजय शंकर राय, राजेंद्र राय, सुहैल खान, पारसनाथ राय, बेनीमाधव राय, शेषनाथ राय, विनोद राय, विनय राय, हिमांशु राय, बरमेश्‍वर राय, जर्नादन राय, कमलेश शर्मा, शशांक शेखर राय, सत्‍येंद्र राय, दिवाकर राय आदि मौजूद रहे। अध्‍यक्षता संतोष राय प्रस्‍तावना संपादक डा. केएन राय आभार कार्यक्रम के संयोजक विनय राय ने ज्ञापित किया। सभा में काफी बड़ी संख्‍या में लोगों ने भाग लिया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …