Breaking News
Home / खेल / यूपीसीए अपैक्स काउंसिल की बैठक सम्पन्न, यूपीसीएल को मिली अनुमति, प्रदेश में होगा आईपीएल के तर्ज पर मैच  

यूपीसीए अपैक्स काउंसिल की बैठक सम्पन्न, यूपीसीएल को मिली अनुमति, प्रदेश में होगा आईपीएल के तर्ज पर मैच  

गाजीपुर। दिल्ली में उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स काउंसिल की बैठक हुयी जिसमें के सबसे अहम मुद्दा यू.पी.सी.एल. के क्रियान्वयन को अनुमोदित किया जाना था। उक्त बैठक में अंतिम निर्णय लेते हुए स्वीकृति प्रदान कर दी गयी | इस अवसर पर उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स काउंसिल सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि यू.पी.सी.एल. के अस्तित्व में आ जाने एवं अनुमति मिल जाने के फलस्वरूप पूरे  प्रदेश के ग्रामीण अंचल के युवा खिलाड़ियों  के लिए निःसंदेह लाभप्रद सिद्ध होगा | यू.पी.सी.एल. के माध्यम से उन सभी खिलाड़ियों को एक नए मंच के जरिये अपनी खेल कौशल को निखारने तथा दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिल गया है | उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक युद्धवीर सिंह ने बताया कि यू.पी.सी.एल. को तीन भाग में विभाजित किया गया है | यू.पी.सी.एल. में 2 टीमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की, 2 टीमें मध्य उत्तर प्रदेश की तथा 2 टीमें पूर्वी उत्तर प्रदेश की रहेंगी कुल छः टीमें प्रतिभाग करेंगी | उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक युद्धवीर सिंह ने बताया कि सभी मैच कानपुर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे | इस पर संजीव कुमार सिंह ने अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश से सम्भवतः गोरखपुर तथा बनारस मंडल की टीमें भाग लेंगी जिससे गाजीपुर, मऊ, बलिया, जौनपुर, भदोही, आजमगढ़ आदि जनपदों के ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखने में मदद मिलेगा | उन्होंने बताया कि यू.पी.सी.एल.  में कुल 120 खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें से 30 खिलाड़ी पूर्वांचल से होंगे | इसके अतिरिक्त कानपुर, लखनऊ, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर की टीमें भाग लेंगी | उन्होंने अपैक्स काउंसिल के सभी सदस्यों  के तरफ से यू०पी०सी०ए० के संरक्षक राजीव शुक्ला के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केवल, केवल और केवल राजीव शुक्ला जी के अथक प्रयास एवं सोच तथा दूरदृष्टि का ही परिणाम है कि उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने लम्बी छलांग लगाते हुए यू.पी.सी.एल. की अनुमति भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड से मिल पाई है | उन्होंने बताया कि यह उनका एतिहासिक कार्य का प्रमाण है | उनके प्रतिभाशाली व्यक्तित्व एवं प्रभावशाली कार्यशैली के चलते प्रदेश में 5 अंतर्राष्ट्रीय मैच, जिसमें भारत बनाम इंग्लैंड जैसे अतिमहत्वपूर्ण मैच भी शामिल है, के अतिरिक्त आईपीएल पुरुष एवं महिलाओं के मैच का आयोजन किया गया | बनारस में बन रहे अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण भी उनके अथक प्रयास से ही सम्भव हो पाया है | उनके अथक प्रयास  एवं कुशल मार्गदर्शन के कारण ही प्रदेश क्रिकेट जगत में नित्य नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपने उच्चतम पायदान पर पहुँच रहा है एवं प्रदेश के खिलाड़ियों को नए सौगात मिल रहे हैं | उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण प्रदेश के ग्रामीण अंचल के सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए समय-समय पर भिन्न-भिन्न प्रारूपों में ट्रायल आदि प्रतियोगिताओं का निरंतर आयोजन किया जाता रहा है जिससे की ग्रामीण अंचल के प्रतिभावान  खिलाड़ी के अन्दर छुपे कौशल को निखारा जा सके। इस बैठक में अपैक्स काउंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त अन्य सदस्य आनंद पाठक, फैसल एमआरके शेरवानी, इंदु प्रकाश मिश्रा, जय  प्रकाश सिंह, मोहन लाल अग्रवाल, इशरत मोहम्मद खान, खलीक मुख़्तार खान, संजय रस्तोगी, साजिद उम्मर तथा सैयद नवेद अहमद उपस्थित थे|

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

31 मई को मतदान के लिए रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, जारी हुआ रवानगी स्थल का नाम

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने …