Breaking News
Home / अपराध / करमचंदपुर मुहम्‍मदाबाद के मां कात्‍यायनी मंदिर में आभूषण, दान पेटिका की चोरी 

करमचंदपुर मुहम्‍मदाबाद के मां कात्‍यायनी मंदिर में आभूषण, दान पेटिका की चोरी 

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली अन्तर्गत करमचन्दपुर चट्टी पर गुरूवार की रात्रि में मां कात्यायनी मन्दिर मे चोरो ने मां के आभूषण तथा दान पेटिका पर हाथ साफ कर दिया।प्राप्त सुचना के अनुसार मन्दिर के पुजारी अनिल दास देर रात मां कात्यायनी का पुजा पाठ तथा भोग लगाकर मन्दिर मे बने आवास मे सोने चले गये। देर रात्रि किसी वक्त चोर मंदिर मे प्रवेश करके मंदिर के पुजारी के आवास का दरवाजा बाहर से बंद करके मां कात्यायनी के श्रृंगार का आभूषण उनके प्रतिमा के ऊपर से चुराकर ले भाग गये।जब पुजारी की नीद भोर मे चार बजे खुली तो पुजारी ने अपना दरवाजा अन्दर से खोला तो दरवाजा नही खुला तो अपने किसी परचित के यहा फोन किया तो वह व्यक्ति मंदिर पर जाकर पुजारी के आवास को बाहर से खोला तब जाकर पुजारी अपने आवास से बाहर निकले तो देखे की मंदिर की दान पेटिका गायब है,तब उनकी नजर मां कात्यायनी की प्रतिमा पर गयी तो मां के प्रतिमा के ऊपर से मांग टीका,पांच थान नथिया,कलफुल,बिन्दी सहित उनका श्रृगार का आभूषण भी गायब था।बाजारू कीमत लगभग पांच लाख है।तथा दान पेटिका मे भी बीस से पच्चीस हजार रूपया था।इस बात की सुचना पुजारी ने 112पर पुलिस को फोन करके दी,112न०की पुलिस मंदिर पर पहुचकर मौका मुआयना किया तथा मंदिर के पुजारी से बात किया।मां कात्यायनी मंदिर मे चोरी की सुचना पर सैकड़ो श्रद्धालु पहुचर इस चोरी की निन्दा कर रहे है।मंदिर के पुजारी अनिल दास ने मुहम्मदाबाद कोतवाली मे पहुचकर अज्ञात चोरो के खिलालाफ तहरीर दिया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: राजनैतिक पार्टियो के पदाधिकारियो के उपस्थिति में डीएम ने किया ईवीएम का रेंडमाइजेशन

गाजीपुर! लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका …