Breaking News
Home / खेल / स्पोर्ट्स हॉस्टल में शेरपुर के दो खिलाड़ियों का चयन

स्पोर्ट्स हॉस्टल में शेरपुर के दो खिलाड़ियों का चयन

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कॉलेज सोसायटी के अधीन प्रदेश में संचालित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर, एवम मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई में सत्र 2023 -24 में प्रवेश हेतु चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है। चयन सूची में बालीबाल खेल में शेरपुर कला  गाव के सूर्यकांत राय  पुत्र  कृपाशंकर राय  का चयन बादा स्पोर्ट्स हॉस्टल में हुआ है। वही शेरपुर खुर्द निवासी सूरज यादव पुत्र वीरेंद्र यादव  ने कबड्डी में सफलता मिली है। जिनका चयन मेजर  ध्यानचंद स्पोर्ट्स कालेज सैफई में हुआ है। खिलाड़ीयो के चयन से क्षेत्र के खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। बालीबाल खेल की नर्सरी  के नाम से विख्यात शेरपुर के ग्रामीणों ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए चयनित खिलाड़ीयो  को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।इस मौके पर हरिहर राय,  डाo राधेश्याम राय,लल्लन राय ,जयप्रकाश राय , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू ,आनन्द राय पहलवान, डा0 राहुल राय, शालीन राय, मनोज कुमार राय, नवीन उपाध्याय,हेमनाथ राय,डा आलोक कुमार राय,शिक्षक मनीष राय, राजेश राय बागी, बालाजी राय,  जयशंकर राय, डा प्रशांत राय,घनश्याम राय,नवीन कुमार राय, सिंटू राय,राघवेंद्र उपाध्याय , प्रकाश राय, मिथलेश राय, शशिकांत यादव,श्रीकांत यादव आदि लोगो  ने खिलाड़ीयो को बधाई दी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: मारपीट के मामले में कोर्ट ने सुनाई छह लोगो को चार वर्ष की कैद की सजा

गाजीपुर। अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाक्सो प्रथम राकेश कुमार सप्तम की अदालत ने शनिवार को …