Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / श्री महंथ रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के छात्र-छात्राओं को दी गई यातायात नियमों की जानकारी  

श्री महंथ रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के छात्र-छात्राओं को दी गई यातायात नियमों की जानकारी  

गाजीपुर। यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं सड़क हादसों को कम करने के लिए शासन द्वारा चलाई गई सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 17जुलाई से 31जुलाई 2023 के अंतर्गत श्री महंथ रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा गाजीपुर में दिनांक 27 07 2023 को महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह तथा द्वितीय एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजीव सेन सिंह के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। महाविद्यालय के  भूगोल विभाग के प्रवक्ता डॉक्टर लालमणि सिंह ने बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में बताया उन्होंने गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनने और बेल्ट लगाने पर विशेष जोर दिया वहीं दूसरी तरफ महाविद्यालय के भूगोल विभाग के  प्रवक्ता डॉक्टर पारसनाथ यादव  यातायात  से संबंधित सावधानियों पर चर्चा की। महाविद्यालय के एनएसएस के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह ,ने बताया  कि हमें सड़क के बाएं तरफ चलना चाहिए साथ ही साथ सड़क के किनारे जो भी चिह्न बने हुए हैं उनको ध्यान में रखना चाहिए। एनएसएस के द्वितीय कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजीव सेन सिंह ने बताया कि हमारे देश में सड़कों का जाल बृहद स्तर पर फैल रहा है ऐसी स्थिति में हमें यातायात संबंधित नियमों के प्रति जागरूक रहना चाहिए।उक्त कार्यक्रम में डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ विजय कनौजिया,संध्या गुप्ता, जागृति गुप्ता ,सौरव मौर्या सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ढाई लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे …