Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सहायक खाद्य आयुक्‍त ने अध्‍यापक व छात्र-छात्राओ को खाद्य पदार्थ के मिलावट के बारे में किया जागरूक

सहायक खाद्य आयुक्‍त ने अध्‍यापक व छात्र-छात्राओ को खाद्य पदार्थ के मिलावट के बारे में किया जागरूक

गाजीपुर। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ एवं जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् गाजीपुर के निर्देशन में विशेष सर्विलांस अभियान चलाकर आज दिनांक 26.07.2023 को कुल 05 तहरी का नमूना संग्रह किया गया, विस्तृत विवरण निम्नवत है जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय विशेश्वरगंज गाजीपुर से 01 तहरी का सर्विलांस नमूना लिया गया, 200 विद्यार्थी, अध्यापकगण और रसोइयों को खाद्य पदार्थ में मिलावट के बारे में जागरूक किया गया। कम्पोजिट विद्यालय बरहपुर गाजीपुर से 01 तहरी का सर्विलांस नमूना लिया गया, 319 विद्यार्थी, अध्यापकगण और रसोइयों को खाद्य पदार्थ में मिलावट के बारे में जागरूक किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर बन्तरा, गाजीपुर से 01 तहरी का सर्विलांस नमूना लिया गया, 156 विद्यार्थी, अध्यापकगण और रसोइयों को खाद्य पदार्थ में मिलावट के बारे में जागरूक किया गया। प्राथमिक विद्यालय अरसदपुर, जंगीपुर गाजीपुर से 01 तहरी का सर्विलांस नमूना लिया गया, 80 विद्यार्थी, अध्यापकगण और रसोइयों को खाद्य पदार्थ में मिलावट के बारे में जागरूक किया गया। प्राथमिक विद्यालय हरिश्चन्द्रपुर रेवतीपुर गाजीपुर से 01 तहरी का सर्विलांस नमूना लिया गया, 35 विद्यार्थी, अध्यापकगण और रसोइयों को खाद्य पदार्थ में मिलावट के बारे में जागरूक किया गया   सग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। नमूना संग्रह की कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों अवधेश कुमार, गोपाल चन्द, विरेन्द्र यादव एवं समला प्रसाद यादव द्वारा की गयी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …