Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बरहपुर गाजीपुर की तीन छात्राओं को पुरस्कार में मिला हवाई जहाज का टिकट

बरहपुर गाजीपुर की तीन छात्राओं को पुरस्कार में मिला हवाई जहाज का टिकट

गाजीपुर। शिक्षा क्षेत्र देवकली, के ग्राम पंचायत बरहपुर के कंपोजिट विद्यालय बरहपुर की तीन उत्कृष्ट छात्राओं गार्गी दूबे,श्रेया मौर्या और वर्षा राजभर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद गाजीपुर हेमंत राव के साथ सुबह का नाश्ता करने के पश्चात उनकी उपस्थिति में उसी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान विजय कुमार सिंह सब्लू द्वारा पुरस्कार स्वरूप शैक्षिक भ्रमण करने हेतु हवाई जहाज से दिल्ली भेजा गया । शासन की शैक्षिक योजना निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सभी सरकारी परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को उनके कक्षा के स्तर की सभी दक्षताओं को हासिल करना अनिवार्य है।यह तीनों छात्राएं अपने अपने कक्षा की सभी दक्षताओं को प्राप्त कर चुकीं हैं।जिसके फरस्वरूप ग्राम प्रधान विजय कुमार सिंह सब्बलू द्वारा पुरस्कृत किया गया और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उनको चंदन रोरी लगाकर और गिफ्ट पैक देकर   हवाई जहाज का टिकट सौंपा ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ब्लॉक देवकली के सभी विद्यालयों में सभी अध्यापक इसी प्रकार मेहनत करते रहें तो परिषदीय विद्यालयों के सभी विद्यार्थी एक दिन निपुण बन जायेंगे।खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय चन्द राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर ए0आर0पी0 संतोष यादव, संजय यादव,बुद्धू चौबे,उमेश कुशवाहा,आत्मप्रकाश,अशोक यादव, लव सिंह,कुश सिंह,मोहन सिंह, टम्पू सिंह और विद्यालय एवम् बी0आर0सी0 के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पब्लिक स्‍कूल एसोसिएशन गाजीपुर के खेलकूद प्रतियोगिता में एमजेआरपी पब्लिक स्‍कूल प्रथम

गाजीपुर। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन  के द्वारा जिला स्तरीय अंतर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत दो …