Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अनुसूचित जनजाति में शामिल होगा राजभर समाज, योगी सरकार केंद्र को भेजेगी प्रस्ताव  

अनुसूचित जनजाति में शामिल होगा राजभर समाज, योगी सरकार केंद्र को भेजेगी प्रस्ताव  

गाजीपुर। राजभर समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए योगी सरकार केंद्र सरकार को भेजेगी प्रस्‍ताव। योगी सरकार ने राजभर बाहुल्‍य जनपदों का सर्वे कराकर रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार को प्रस्‍ताव भेज रही है। इस संदर्भ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि इस सदर्भ में हाईकोर्ट का स्‍पष्‍ट आदेश था। हम उस आदेश को लेकर सीएम योगी से मिले। योगी जी ने पूरे मामले को विस्‍तारपूर्वक सुना और कहा कि हम जनपदों का सर्वे करा रहे हैं आप लोग भी सभी आदेशों का कापी हमको शीघ्र ही दे दें जिससे कि रिेपार्ट और अदालत के फैसले के आधार पर हम केंद्र सरकार को राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति‍ में शामिल करने के लिए प्रस्‍ताव भेजेंगे। इसके लिए ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी और पीएम का आभार जताया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …