Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जिला सेवायोजन कार्यालय गाजीपुर के तत्‍वावधान में आयोजित रोजगार मेंले में 112 अभ्‍यर्थियो का हुआ चयन

जिला सेवायोजन कार्यालय गाजीपुर के तत्‍वावधान में आयोजित रोजगार मेंले में 112 अभ्‍यर्थियो का हुआ चयन

गाजीपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वाधान में विधान सभा सदर के अन्तर्गत राजीकीय आई0टी0आई0 गाजीपुर के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी कम्पनियॉं सोडेक्सो इण्डिया सर्विसेज प्रा0लि0, टीम लीज सर्विसेज लि0, ब्राइट फ्यूचर ऑरगेनिक हर्बल एण्ड आयुर्वेदिक प्रा0लि0, द्वारा स्टूवार्ड/सर्विस ब्वाय, हाउस कीपिंग असोसिएट, स्टोर कीपर, वर्कर, फील्ड आफिसर, मैकेनिक, कम्प्यूटर आपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, फीटर आदि पदों पर चयन किया गया। मेले में लगभग 300 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 112 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड हेतु चयन किया गया। भारत के कार्यबल को कुशल बनाकर अंतर्राष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने हेतु भारत सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेन्टर  वाराणसी द्वारा उक्त परिसर में प्री-काउंसिलिंग की गयी। जिसमें दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब देशों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हेल्पर, क्लीनर, माली, ए.सी. टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स के लिए प्री-काउंसलिंग में लगभग 82 अभ्यर्थियों का SIIC   वाराणसी टीम द्वारा काउंसलिंग की गयी जिसमें से 39 अभ्यर्थी विदेशों में रोजगार पाने हेतु योग्य पाये गये जिसमें से 19 अभ्यर्थी पासपोर्टधारी है। इन सभी योग्य अभ्यर्थियों को अन्तिम चयन हेतु वाराणसी सेन्टर पर कॉल किया जायेगा। ग्राम चौपाल में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचने का सत्यापन किया गया। ग्राम वासियों को खुली बैठक में सरकार द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं की भी जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए पेंशन योजना का लाभ दिलाये जाने के संबंध में निर्देशित किया । उन्होने अधिकारियों को निराश्रित, विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन के पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए पेंशन का लाभ दिये जाने का निर्देश दियां। चौपाल मे प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को अध्यापकों द्वारा दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता/स्तर के संबंध में भी खुली चौपाल के दौरान ग्राम वासियों से सत्यापन किया। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि अपने बच्चों का नामांकन विद्यालय में करायें। बैठक में हैंडपंप रिबोर, छात्रवृत्ति, मनरेगा आदि कार्यो के बारे में भी सत्यापन किया गया। व्यक्तिगत शौचालय के पात्र लाभार्थियों का आनलाईन आवेदन कराने का निर्देश सम्बन्धित अघिकारियों को दिया।  बाल विकास की समीक्षा के दौरान गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण तथा पुष्टाहार वितरण तथा कोटेदार द्वारा समय से राशन बाटने एवं विजली की उपलव्धता के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने क्रमशः आम व पीपल का पौधरोपण किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उपजिलाधिकारी सदर , जिला विकास अधिकारी,डी0सी0 मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी विरनो, समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिकारी,,एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज गाजीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया आह्वान

गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लोकसभा चुनावों में युवा मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने …