गाजीपुर। लावारिशो शवो के वारिस कुंवर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली के अंतर्गत विमला देवी उम्र (75) वर्ष पत्नी स्व: कन्हैया अग्रवाल निवासी मोहल्ला कांशीराम आवास बड़ीबाग चुंगी गाजीपुर की मृत्यु हो गई थी। मृतक विमला देवी की एकलौती पुत्री के अलावा इस दुनियां में कोई नही है। मृतक विमला देवी की पुत्री की शादी वाराणसी में हुई है। मृतक विमला देवी की मृत्यु की सूचना सुबह ही पास-पड़ोस के लोगों द्वारा उनकी पुत्री को फोन से सूचना देकर मृतक विमला देवी की पुत्री के आने का इंतजार करते रहे। मृतक विमला देवी की पुत्री के नही आने पर एवं पुत्री द्वारा अपना फोन बन्द कर देने पर कांस्टेबल सत्यप्रकाश यादव जी, धर्मेन्द्र कुमार जी, उत्कर्ष सरोज जी के सहयोग से मृतक विमला देवी के शव को मर्चरी रूम में रखवाकर देर शाम तक मृतक विमला देवी की पुत्री के नही आने पर एवं फोन बन्द मिलने पर कांस्टेबल उत्कर्ष सरोज जी एवं पास पड़ोस के लोगों के सहयोग से मृतक विमला देवी का पोस्टमॉर्टम कराकर वार्ड सभासद अखिलेश यादव जी के सहयोग से मृतक विमला देवी का अति प्राचीन श्मशानघाट पर अन्तिम दाहसंस्कार किया गया है।
Home / ग़ाज़ीपुर / इकलौती बेटी के इंकार करने पर लावारिसो के वारिस वीरेंद्र सिंह ने किया वृद्धा का अंतिम संस्कार
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …