ग़ाज़ीपुर। एमएलसी विशाल सिंह चंचल के आग्रह पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ग़ाज़ीपुर के 9 पीड़ित परिवारों को 17 लाख 85 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया है। इनमें एक 2 साल का बच्चा भी है,, तो वहीं सबसे कम समय (15 दिन) आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाले सिकुल बिन्द भी है। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने इन सभी के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है। ग़ाज़ीपुर की सातों विधानसभाओं से आये इन सभी पीड़ित परिवारो ने मुख्यमंत्री जी और एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। नरहरपुर के अंश श्रीवास्तव जिसकी उम्र 2 साल हैं उनके इलाज के लिए 500000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है ,अंश के माता पिता बहुत ही खुश हैं,, तो वही सिरगीथा के सिकुल बिन्द को 70000 की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है,, विशेष बात ये रही कि सिकुल को इलाज के लिए पैसे की अत्यंत आवश्यकता थी। सिकुल ने एमएलसी से मिल के निवेदन किया कि ऑपेरशन की डेट 15 दिन बाद कि है ,इन दिनों में ही हॉस्पिटल में पैसा आ जाये तो बड़ी कृपा होगी आपकी,, इसपे माननीय एमएलसी ने लखनऊ में मुख्य सचिव को इस बात से अवगत कराया और अनुभाग 4 में संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया, और सिकुल के इलाज का पैसा उसके हॉस्पिटल के खाते में 15 दिन में आ गया,, सिकुल और उनका परिवार एमएलसी को लिखित धन्यवाद कार्यालय पर ज्ञापित किया है, इसके अलावा डीहवाँ की प्रेमा सिंह को 150000 की, बसूचक के सुरेश सिंह को 250000 की, हरदासपुर काशी की उर्मिला को 175000 की,करदह कैथवली के लालचंद चौहान को 150000 की,कछुआ रायपुर की गीता देवी को 250000, कोदई की तेतरी देवी को 200000 की,मुड़ियार के कमलाकर पांडेय को 40000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई हैं।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …