गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष गोपाल यादव जी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर आयोजित हुई। इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना पर आक्रोश व्यक्त किया और इस घटना की तीखी निंदा करते हुए इसे मानवता को शर्मशार कर देने वाला बताया।जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि मणिपुर में लगभग दो महीनों से हिंसा फैली हुई है। लेकिन मणिपुर को लेकर न मोदी जी को चिंता है और न गृहमंत्री अमित शाह जी को। मोदी जी और अमित शाह जी को देश में फिर कैसे सरकार बने और मोदी जी कैसे तीसरी बार प्रधानमंत्री बन जायें इस बात की तो चिंता है लेकिन मणिपुर में अमन शांति कैसे बहाल हो इस बात की उन्हें कत्तई फिक्र नहीं है। प्रधानमंत्री जी को विदेशी और जिन प्रदेशों में चुनाव संभावित है का दौरा करने की तो फुर्सत है लेकिन मोदी जी के पास मणिपुर जाने का वक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भीड़ दो महिलाओं को दरिदंगी के साथ निर्वस्त्र कर क्षेत्र में घुमा रही है वह बहुत ही दुखी और शर्मशार करने वाली घटना है। इस घटना से दुनिया की निगाह में देश की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने कहा जिस तरह से महिलाएं मदद की गुहार लगा रही है और उन्हें बचाने के लिए भीड़ के डर से न पुलिस और न ही जनता बल्कि कोई भी आगे नहीं आ रहा है,यह बात यह साबित करने के लिए काफी है कि मणिपुर में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में शांति बहाल करने में असफल देश के प्रधानमंत्री मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह और मणिपुर के मुख्यमंत्री विरेन सिंह से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कल से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं गाजीपुर संगठन के प्रभारी रामअचल राजभर जी की तय शुदा विधानसभावार बैठकों में बड़ो संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा विपक्षी एकता के प्रयास से भाजपा सकते में हैं। विपक्षी दलों की एकता की ओर बढ़ता एक एक कदम भाजपा सरकार की विदाई की पटकथा तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे तमाम नारे देने वाली भाजपा अब इंडिया शब्द से घबड़ा रही है। इस बैठक में मुख्य रूप से आमिर अली, रविन्द्र प्रताप यादव, अशोक कुमार बिंद, अरुण कुमार श्रीवास्तव, डॉ समीर सिंह,नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, तहसीन अहमद,बाबी चौधरी, नरेन्द्र कुशवाहा, द्वारिका यादव, आदित्य यादव, इंद्रजीत कुशवाहा, रमेश यादव, राजेश यादव, रामनगीना यादव, राधेश्याम यादव,बैजू यादव, गोपाल यादव, छन्नू यादव,सतिराम यादव आदि उपस्थित थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने मणिपुर की घटना पर व्यक्त किया आक्रोश, कहा- मानवता को शर्मशार करने वाली घटना है
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …