गाजीपुर। टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन ऑफ गाज़ीपुर के तत्वधान में टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन इंडिया की 25 वर्षगांठ मनाई गई। इस कार्यकर्म में सचिव देवेन्द्र प्रसाद प्रजापति ने बताया कि आगामी महीने में राज्य चैंपियनशिप टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन कप का आयोजन होगा। जिसमें ग़ाज़ीपुर की टीमें भाग लेंगी। अध्यक्ष सरसीज सिंह (विजय स्पोर्ट), उपाध्यक्ष विनय सिंह (प्रिसिंपल CPS जमानियाँ) सचिव देवेन्द्र प्रजापति कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार तथा अन्य मेंमबर्स मे रमेश सिंह, विकास शर्मा, शानू, कन्हैया, मनीष कौशल, सुमित कौशल आमना उबैद ने अपना योगदान दिया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्थापना के लिए हुआ भूमि पूजन
गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …