Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सिद्धपीठ हथियाराम में 19 जुलाई को आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, तैयारियां शुरु

सिद्धपीठ हथियाराम में 19 जुलाई को आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, तैयारियां शुरु

गाजीपुर। जनपद के जखनियां तहसील अंतर्गत हथियाराम स्थित सिद्धपीठ में 19 जुलाई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का आगमन होने जा रहा है। इसे लेकर मठ व प्रशासन की तरफ से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। संघ प्रमुख मोहन भागवत बेसो नदी के रमणीय तट पर स्थित अति प्राचीन सिद्धपीठ हथियाराम मठ के 26वें पीठाधिपति महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानी नन्दन यति जी महाराज के सानिध्य में बुढ़िया माता का दर्शन-पूजन व अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि आरएसएस प्रमुख 18 से 22 जुलाई तक काशी प्रांत में प्रवास करते हुए वाराणसी, प्रयागराज, गाजीपुर, मिर्जापुर के प्रमुख संतों के सानिध्य में रहेंगे। पांच दिवसीय प्रवास में संगठन, धर्म और सामाजिक समरसता का विषय केंद्र में होगा। प्रवास के दौरान संतों से संवाद, मंदिरों में आशीर्वाद लेंगे और मंदिर की संचालन समिति के साथ बैठक करेंगे। 19 जुलाई को हथियाराम मठ के महंत एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंदन यति महाराज से मुलाकात व उनके आगमन कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। संघ प्रमुख विगत वर्ष भी हथियाराम स्थित बुढ़िया माता मंदिर आये थे। सरसंघचालक कुछ वर्षों से पूर्वांचल में संघ कार्य, विचार और समसामयिक विषयों पर चर्चा के लिए प्रवास पर निकलते हैं। काशी प्रवास का कार्यक्रम इसी क्रम का हिस्सा है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ.प्र. महिला आयोग के सदस्‍य गीता बिंद 27 नवंबर को आयेंगी गाजीपुर

गाजीपुर। उत्तर प्रदेशराज्य महिला आयोग द्वारा नामित सदस्य गीता बिन्द सदस्य राज्य महिला आयोग की …