Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कालेज गाजीपुर ने ऑनलाइन जारी किया स्नातक वाणिज्य का प्रवेश-पत्र

पीजी कालेज गाजीपुर ने ऑनलाइन जारी किया स्नातक वाणिज्य का प्रवेश-पत्र

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर द्वारा प्रवेश परीक्षा-2023 स्नातक वाणिज्य का प्रवेश-पत्र ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए पी.जी. कालेज के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु 12 जुलाई 2023 से 25 जुलाई 2023 तक प्रवेश परीक्षा आयोजित है। प्रवेश परीक्षा-2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश -पत्र परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व ऑनलाईन जारी किया जाएगा। स्नातक वाणिज्य की प्रवेश परीक्षा 12 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक आयोजित है, जिसके लिए प्रवेश-पत्र आनलाईन जारी कर दिया गया है। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष छात्रों एवं अभिभावकों की मांग पर महाविद्यालय प्रशासन ने छात्र हित में सम्बन्धित विषय की परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व तक प्रवेश परीक्षा हेतु आनलाईन आवेदन करने का अवसर प्रदान करने निर्णय लिया है। छात्रों एवं अभिभावकों से आग्रह है कि प्रवेश परीक्षा की तिथि समाप्ति के उपरांत किसी भी परिस्थिति में प्रवेश हेतु आवेदन न करें। यदि किसी छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन किया जाता है तो उसे स्वीकार नहीं किया जायेगा। सभी विषयों में परीक्षार्थियों को सम्बन्धित विषय की परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व आनलाईन प्रवेश-पत्र जारी किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन करने वाले समस्त परीक्षार्थी / अभ्यर्थी अपना प्रवेश -पत्र (Admit Card) महाविद्यालय के Website: www.pgcghazipur.ac.in पर प्रवेश परीक्षा से एक दिन पूर्व डॉउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …