गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गई। आंकुशपुर फोरलेन के अन्नपूर्णा ढाबा के समीप पहले से खड़े इंडेन गैस के टैंकर में पीछे स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे एक लोगो की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।वही दूसरी घटना रजादी फोरलेन स्थित जनता ढाबा के समीप रविवार की देर रात साड़ में टकराने से गिरकर बाईक सवार युवक की मौत हो गई। जनकारी के अनुसार शहर कोतवाली राईनी बस्ती रौजा मुहल्ला निवासी राहुल उर्फ इरशाद अहमद (27) नंदगंज से अपने घर जा रहा था।तभी रजादी फोरलेन स्थित जनता ढाबा के समीप तेज रफ्तार बाईक से साड़ टकरा गई।जिसे बाईक गिर गई।गिरने के बाद बाईक कुछ दूर तक घिसटी रही जिसे हेलमेट निकल कुछ दूर फेका गया।सिर गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेवा साथ विकास फाउंडेशन ग़ाज़ीपुर ने ‘आओ पढ़ें अभियान’ के तहत उत्थान फाउंडेशन में वितरित की स्कूली किट
गाजीपुर। सेवा साथ विकास फाउंडेशन द्वारा आओ पढ़ें अभियान के अंतर्गत आज उत्थान फाउंडेशन में …