गाजीपुर। जनपद के होटल नन्द रेजीडेंसी में दिनांक 09 जुलाई 2023 रविवार को रोटरी क्लब गाजीपुर तथा इनरव्हील का संयुक्त पदग्रहण समारोह संपन्न हुआ | इस समारोह में जनपद की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर रो० सैयद जीशान जिया ने रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष पद, रो० विनीता सिंह ने रोटरी क्लब गाजीपुर के सचिव तथा इनरव्हील क्लब के अध्यक्ष पद का शपथ ग्रहण किया | इसके अतिरिक्त रोटरी क्लब में कोषाध्यक्ष पद पर रो० राजेश प्रसाद तथा निदेशक पदों पर रो० संजीव कुमार सिंह, रो० डॉ० उमेश चन्द्र राय, रो० विनय कुमार सिंह, रो० अजय सर्राफ, रो० श्रवण कुमार सिंह, रो० असित सेठ, रो० डॉ०राजेश कुमार सिंह तथा रो० संतोष कुमार वर्मा ने पदभार ग्रहण किया | इनरव्हील के सचिव पद पर राजश्री सिंह पद ग्रहण किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में डायरेक्टर क्लब सर्विसेज रो० संजीव कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का ससम्मान स्वागत किया | अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि सुश्री आर्यका अखौरी ने रोटरी क्लब तथा इनरव्हील क्लब के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि एक तरफ जहाँ सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में रोटरी क्लब अग्रणी भूमिका में कार्यरत है वहीँ दूसरी ओर इनरव्हील क्लब महिला सशक्तिकरण तथा बालिकाओं के उद्धार के सतत प्रयत्नशील है | दोनों ही संस्थाएं अपने-अपने कार्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर रही है | साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रतिकूल परिस्थितियों में वक्त आने पर संस्था प्रशासन का सहयोग भी करेगी | तदुपरांत रोटरी क्लब गाजीपुर के निवर्तमान सचिव राजेश कुमार सिंह ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में किये गए कार्यों से अवगत कराया तथा निवर्तमान अध्यक्ष रो० सतोष कुमार केशरी ने उत्कृष्ट कार्य करनेवाले रोटेरियन को स्मृति चिन्ह प्रदान किया | इसके अतिरिक्त इनरव्हील क्लब गाजीपुर की निवर्तमान अध्यक्षा रूबी संजर ने वर्ष 2022-23 में किये गए कार्यों का उल्लेख किया। रोटरी क्लब गाजीपुर के नवनियुक्त अध्यक्ष रो० सैयद जीशान जिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि आने वाले समय में उनका प्रयास रहेगा की रोटरी क्लब गाजीपुर को उच्च पायदान पर पहुँचाया जाये | इसके अतिरिक्त रोटरी क्लब गाजीपुर की नवनियुक्त सचिव तथा इनरव्हील अध्यक्षा रो० विनीता सिंह ने कहा कि दोनों ही पदों के मर्यादा को बनाये रखने के लिए वचनबद्ध है | उनका पूरा प्रयास होगा कि समाज में महिला सशक्तिकरण तथा आर्थिक रूप से कमज़ोर बालिकाओं के शिक्षा पर उनका बल होगा | उनकी संस्था महिलाओं व बालिकाओं को रोजगारपरक शिक्षण तथा प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाने के लिए कटिबद्ध है | इस अवसर पर रोटरी क्लब के डायरेक्टर क्लब सर्विसेज रो० संजीव कुमार सिंह ने जिलाधिकारी महोदया से आग्रह किया स्थान के अभाव में कभी-कभी सामाजिक कार्यों में व्यवधान उत्पन्न होता है अतः निश्चित स्थान उपलब्ध कराने का निवेदन किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत रो० विनय कुमार सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन रो० असित सेठ ने किया। कार्यक्रम का संचालन का रो० डॉ० उमेश चन्द्र राय ने किया।