Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर के निवासी उच्‍च पदों पर आसीन अधिकारियों को जन्‍मभूमि से जोड़ने के लिए डीएम ने शुरु की कवायद

गाजीपुर के निवासी उच्‍च पदों पर आसीन अधिकारियों को जन्‍मभूमि से जोड़ने के लिए डीएम ने शुरु की कवायद

शिवकुमार

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी जिले के निवासी प्रतिभावान उच्‍च पदों पर आसीन जो बाहर में रहकर अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन कर रहे हैं उनको अपने जन्‍मभूमि से जोड़ने के लिए कवायद शुरु कर दी है। रोटरी क्‍लब के पद ग्रहण समारोह में जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के निवासी आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, पीपीएस या अन्‍य उच्‍च पदों पर आसीन जो बाहर में रहकर कार्य कर रहे हैं उनको अपने जन्‍मभूमि गाजीपुर से जोड़ने के लिए वह जागरुकता अभियान चला रही हैं। इसके लिए उन्‍होने एक वेबसाइट का निर्माण कराया है जिसपर शीघ्र ही कार्य शुरु हो जायेगा। डीएम ने बताया कि उनका उद्देश्‍य है कि गाजीपुर के विकास में जिले के निवासी जो उच्‍च पदों पर बाहर में कार्यरत हैं उनका सहभागीता सुनिश्‍चित किया जाये। उनके सुझाव और उनके मार्गदर्शन भी जिले के विकास में बहुत ही कारगर होंगे। उन्‍होने बताया कि शहर में स्थित चौराहों का सुंदरीकरण प्रगति पर है, शीघ्र ही प्रकाशनगर स्थित सैनिक चौराहे का सुंदरीकरण हो जायेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

31 मई को मतदान के लिए रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, जारी हुआ रवानगी स्थल का नाम

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने …