Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ के तस्कर अब्बास खान की 26 लाख की सम्पत्ति को प्रशासन ने किया कुर्क

अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ के तस्कर अब्बास खान की 26 लाख की सम्पत्ति को प्रशासन ने किया कुर्क

गाजीपुर पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तश्कर व हत्या का अभियुक्त अब्बास खान पुत्र स्व0 मुर्तजा खान नि0 ग्राम मोहम्मदपुर थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर की अपने तथा अपनी पत्नी नजीबुन निशा के नाम से अर्जित अचल बेनामी सम्पत्ति कुल  26 लाख 25 हजार 500 रुपये  को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी । शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 29.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक/विवेचक थाना गहमर जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा पारित कुर्की आदेश के अंतर्गत मु0अ0सं0 200/2022 धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तश्कर व हत्या का अभियुक्त अब्बास खान पुत्र स्व0 मुर्तजा खान नि0 ग्राम मोहम्मदपुर थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर की अपने तथा अपनी पत्नी के नाम से अर्जित अचल बेनामी सम्पत्ति कुल  26 लाख 25 हजार 500 रुपये को आज दिनांक 09.07.2023 कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी ।उल्लेखनीय है कि अभियुक्त द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक,भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में अर्जित बेनामी अचल संपत्ति जो कि अपने तथा अपनी पत्नी के नाम पर क्रय किया है, जिसका  विवरण निम्नलिखित है-1. अभियुक्त अब्बास खान द्वारा दिनांक 01.10.2015 को अपनी पत्नी नजीबुन निशा  के नाम से मौजा मुहम्मदपुर तहसील जमानियाँ जनपद गाजीपुर में खण्ड/जिल्द – 2594, लेख पत्र संख्या – 41,42 खाता संख्या 630- गाटा संख्या 497 में रकबा 0.1714 क्रय किया गया , जिसकी मालियत 04 लाख 28 हजार 500  रुपये है।2. अभियुक्त अब्बास खान द्वारा दिनांक 04.06.2021 को अपनी पत्नी नजीबुन निशा  के नाम से मौजा मुहम्मदपुर तहसील जमानियाँ जनपद गाजीपुर में खण्ड/जिल्द 4245, लेखपत्र संख्या – 2326 , खाता संख्या – 889, गाटा संख्या – 93 में रकबा 0.240 हे0 भूमि क्रय किया गया । जिसकी मालियत 6 लाख रूपये  है।3. अभियुक्त अब्बास खान द्वारा दिनांक 22.09.2014 को अपनी पत्नी नजीबुन निशा  के नाम से मौजा मुहम्मदपुर तहसील जमानियाँ जनपद गाजीपुर में खण्ड/जिल्द 3331, लेख पत्र संख्या – 3773, खाता संख्या – 290, गाटा संख्या – 1023 में रकबा 0.291 हे0 भूमि क्रय किया गया । जिसकी मालियत 7 लाख 27 हजार 500 है ।4. अभियुक्त अब्बास खान द्वारा दिनांक 06.05.2021 को अपनी पत्नी नजीबुन निशा  के नाम से मौजा मुहम्मदपुर तहसील जमानियाँ जनपद गाजीपुर में खण्ड/जिल्द 4234, लेख पत्र संख्या – 2024, खाता संख्या – 656, गाटा संख्या – 106 में रकबा 0.089 हे0 भूमि क्रय किया गया । जिसकी मालियत 04 लाख 05 हजार रु0 है ।5. अभियुक्त अब्बास खान द्वारा दिनांक 17.10.2019 को अपने नाम से मौजा मुहम्मदपुर तहसील जमानियाँ जनपद गाजीपुर में खण्ड/जिल्द 3677, लेख पत्र संख्या – 65-90 क्रमांक 1771 जिसकी डीह मकान नं0 116 विक्रित रकबा -0-7.5362 धुर यानी 47.736 वर्ग मीटर क्रय किया गया है। जिसकी मालियत। जिसकी मालियत 03 लाख 79 हजार रु0 है ।6. अभियुक्त अब्बास खान द्वारा अपने नाम से वाहन सं0- यू0पी0-61-ए0-एफ0-9486 रायल इन्फील्ड वाहन क्रय किया गया । जिसकी मालियत 90 हजार रु0 है ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग गाजीपुर की टीम ने 62 नमूनो का किया जांच

गाजीपुर। डॉ0 दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गाजीपुर/आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् गाजीपुर के निर्देश …