गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में शैक्षिक सत्र 2023-24 में आज बीए/ बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश का कार्य प्रारंभ हो गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सविता भारद्वाज ने विषय आवंटन प्रपत्र प्रदान करके प्रवेश काउंसलिंग का शुभारंभ कराया। प्रवेश काउंसलिंग के दौरान महाविद्यालय नव प्रवेशी छात्राओं की उल्लास एवं हर्ष की गहमागहमी से परिपूर्ण रहा। कला संकाय की प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर डॉ अनिता कुमारी के अनुसार प्रवेश के प्रथम दिन आज बीए प्रथम सेमेस्टर में कुल 120 छात्राओं ने प्रवेश लिया। कल दिनांक 7 जुलाई को 201 से लेकर 400 तक की मेरिट की बी ए की छात्राओं का प्रवेश कार्य संपन्न होगा। विज्ञान संकाय के प्रवेश प्रभारी डॉ दिवाकर मिश्र के अनुसार आज बीएससी प्रथम सेमेस्टर में कुल 40 छात्राओं नव प्रवेश लिया । बीएससी में प्रवेश हेतु आवेदन करने वाली सभी छात्राएं सीट रिक्त रहने तक कल 7 जुलाई को प्रवेश ले सकेंगी। प्रवेश का कार्य कल दिनांक 7 जुलाई को पूर्वाहन 11:00 से 4:00 के मध्य जारी रहेगा। मीडिया प्रभारी डॉ शिवकुमार के अनुसार छात्राएं अपने प्रवेश काउंसलिंग के लिए मुख्य तीन विषयों और एक माइनर विषय को नियमानुसार चुनकर अपने समस्त वांछित पर प्रपत्रों की मूल एवं छाया प्रतियों के साथ समय से उपस्थित होकर अपना प्रवेश काउंसलिंग एवं विषय आवंटित करा सकती हैं। प्रवेश काउंसलिंग में डॉ निरंजन कुमार, डॉ इकलाख खान, डॉ हरेंद्र यादव, डॉ शिखा सिंह, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ पीयूष सिंह आदि शिक्षकों ने प्रमुख रूप से सहयोग दिया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
समाजवादी महिला सभा ने दिल्ली सीएम का फूंका पुतला
गाजीपुर। समाजवादी महिला सभा के तत्वावधान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के …