ग़ाज़ीपुर। नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देश दीपक पाल ने बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बिरनो और मरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तो दूसरी तरफ उनके निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डॉ एस के मिश्रा ने सैदपुर, एडिशनल सीएमओ डॉ जे एन सिंह ने देवकली और डीपीएम प्रभुनाथ ने सादात में निरीक्षण किया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबह 9:15 पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो पहुंचे। जहां पर कुल 39 अधिकारी और कर्मचारियों के सापेक्ष 22 लोग उपस्थित पाए गए। जिसको लेकर कार्यवाही करते हुए अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी आंख्या सहित स्पष्टीकरण दे।इसके पश्चात मुख्य चिकित्साधिकारी मरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी पहुंचे जहां पर उनके पहुंचने पर सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित पाए गए। इसके पश्चात सावन के मद्देनजर महारे पहुंचे जहां पर उन्होंने वहां पर लगने वाले स्वास्थ्य कैम्प का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएमओ डॉ एस के मिश्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपर का आकस्मिक निरीक्षण किए। कुल 10 अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादात एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर का निरीक्षण जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रभुनाथ ने किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादात पर माया सोनकर डेंटल हाइजीनिस्ट एवं अनुपम सिंह एक्सरे टेक्निशियन अनुपस्थित मिले। इसके अलावा डॉ सुरेंद्र कुमार अवकाश पर थे । लेबर रूम बंद मिला इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर का निरीक्षण किया। वहां पर अंजनी कुमार तिवारी वार्ड बॉय अनुपस्थित मिले तथा आलोक कुमार यादव नर्स मेंटर जो पिछले 1 जुलाई से अनुपस्थित चल रहे हैं।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली और नंदगंज तथा इसके अंतर्गत आने वाले उप केंद्रों का निरीक्षण डॉ जे एन सिंह एसीएमओ के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज पर सुबह करीब 9 बजे 5 कर्मचारी अनुपस्थित मिले । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली पर सुबह 9:20 पर 10 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसके अलावा 9.40 पर उप केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर देवकली पर आर आई सत्र के दौरान निरीक्षण किया गया जहां पर सीएचओ एवं आंगनबाड़ी अनुपस्थित मिली। जिनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया।
Home / ग़ाज़ीपुर / नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण 2 दर्जन से ऊपर कर्मचारी मिले अनुपस्थित
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …