Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: काली माता के मंदिर के पास अवैध कब्जे को खाली कराए प्रशासन- मीरा राय

गाजीपुर: काली माता के मंदिर के पास अवैध कब्जे को खाली कराए प्रशासन- मीरा राय

गाजीपुर। सरकारी भूमि के साथ-साथ मंदिरों के आसपास अभी भी अवैध भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण एवं कब्जा किए जाने का मामला थम नहीं रहा है जबकि सरकार इन भू माफियाओं पर लगातार अपनी कार्रवाई तेज की ही किए हुए हैं फिर भी यह भूमाफिया अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं । इसी क्रम में जिले की वरिष्ठ समाजसेवी का मीरा राय एवं भाजपा नेता संदीप गुप्ता उर्फ दीपू ने हाटा गांव के नसीरपुर कला स्थित काली माता के मंदिर के आसपास अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी भारत भार्गव को मांग पत्र सौंपा। जिस पर उपजिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिया। विदित हो कि विकासखंड मोहम्मदाबाद के हाटा गांव के मौजा नसीरपुर कला की आराजी संख्या 46 में सैकड़ों वर्ष पूर्व काली माता का मंदिर स्थित है। यह आराजी नंबर अभिलेखों में सरकारी नवीन परती की भूमि दर्ज है। इस भूमि नवीन परिचय की भूमि पर कुछ भू माफियाओं ने अवैध निर्माण कर अपना कब्जा जमा लिया है जबकि काली माता के मंदिर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त प्रतिदिन पूजा पाठ करते हैं तथा महीने के हर 27 तारीख को पूजा पाठ कर विशाल भंडारे का आयोजन होता है। समाज सेविका मीरा राय ने क्षेत्रीय लोगो की तरफ से यह मांग किया है कि मंदिर के पास हुए इस अवैध अतिक्रमण को तत्काल खाली नहीं कराया जाता तो एक तरफ जहां सरकार का नुकसान होगा वही मंदिर से जुड़े सभी श्रद्धालु जनों को भी असुविधा से मुक्ति मिलेगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य

गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …