Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / घोसी के सांसद अतुल राय का जन्मदिन पर समर्थकों ने रक्‍तदान कर मनाया जन्‍मोत्‍सव

घोसी के सांसद अतुल राय का जन्मदिन पर समर्थकों ने रक्‍तदान कर मनाया जन्‍मोत्‍सव

गाजीपुर। सीएमओ डॉ. डीडी पाल  ने रिबन काटकर किया और कहा कि रक्तदान को महादान कहते है।  साथ मे सीएमएस राजेश सिंह , और मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल एके मिश्रा जी भी थे! गाजीपुर के साथ साथ बनारस ,मऊ , बलिया , प्रयागराज , लखनऊ , दिल्ली , हरियाणा और बिहार के कई ज़िलों में सैकड़ों युवाओं की ब्लड बैंक के सामने लाइन लगी हुई है घोसी सांसद के जन्मदिन के अवसर पर रक्त दान करने की।  ग़ाज़ीपुर में हैपी राय .., बलिया में सोनू राय अविनाश पांडेय , मोनु राय , बनारस में – योगी प्रवीण , हनी सिंह , सचिन सिंह , राहुल राय  के नेतृत्व में बीएचयू में प्रयाग राज में विक्रांत शर्मा , लखनऊ में आदित्य राय , दिल्ली में विकास श्रीवास्तव , हरियाणा में अजय शर्मा , नवीन टोनी , शिवम् , बक्सर में विक्रांत राय के नेतृत्व में लगभग 719 युवाओं ने रक्त दान किया । और यह केवल इस साल नहीं है बल्कि पिछले कई वर्षों से सांसद समर्थक जब वह सांसद नहीं भी थे तब से करते आ रहे हैं , पिछले ४ वर्षों से तो गाजीपुर में कर रहे है नवजोत राय से जब बात हुई तो उन्होंने बोला की सांसद जी के चाहने वालों का मक़सद केवल एक है की उनके जन्मदिन के अवसर पर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की मदद की जाये , रक्त दान – महादान होता है और अपने लोकप्रिय नेता को हम सभी लोग इस तरीक़े से अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित करते हैं । इस अवसर पर अनेकों वृद्धा  आश्रमों में भोजन कराने का काम उनके समर्थकों द्वारा किया जाता है साथ ही अस्पतालों में मरीज़ों में फल वितरण और मंदिर मस्जिद में पूजा और दुआ खवानी की जाती है । कोरोना का प्रथम चरण हो या दूसरा जब लोग ऑक्सिजन की कमी से और दवाओं के अभाव में थे तब भी मदद को आगे आये थे, जब  ऑक्सिजन सिलिंडर नहीं मिल रहा था उस वक़्त गाजीपुर जनपद को 100 मेगा जंबो सिलिंडर मऊ के सीएमओ को दान किया , गाजीपुर में भी मोबाइल हॉस्पिटल भेज कर जमानिया दिलदारनगर मोहम्दाबाद में लोगो को समुचित इलाज कराया गया, टेलीमेडिसिन के तहत नामचीन डॉक्टर की व्यवस्था करवायी और महीनो तक मुफ़्त रासन वितरण कराया । ओमकार कहा कि इस कोरोना महामारी के पहले से ही हम अनवरत पीछे 6 सालो से रक्तदान करते चले आ रहे है गाजीपुर जनपद में भी चौथा वर्ष है , ग्रामीण क्षेत्रो से आने वाले लोगो के पास डोनर नही होता है उन परिस्थितियों में हम सबके द्वारा किये गए रक्तदान से उनको मदद मिल जाती है। इस मौके पर रक्तदान करने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि समर्थकों ने रक्तदान कर अपने नेता की समाज सेवा की भावना का सम्मान किया है और समाज को संदेश दिया है कि अतुल राय और उनके लोग आमजन की खैरियत, अमन-चैन के लिए कुछ भी करने को बराबर तत्पर रहते हैं। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इस अवसर पर पवन राय, योगेश , शिवांशु,हर्ष राय, रोहित कुशवाहा, ओमकार राय गोलू, सौरभ राय, अभिषेक कु राय, सतीश प्रधान, चंदन राय, इंद्रजीत पासवान, आकाश राय, मृत्युंजय राय, विजय साहनी, आशीष राय, सतीश कुशवाहा, ओमकार राय, अमित पांडे। सहित 21लोगो ने रक्त दान किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …