Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डा. सानंद सिंह ने पूरा किया वादा, शहीद के नाती को निशुल्‍क पढ़ाया डीफार्मा

डा. सानंद सिंह ने पूरा किया वादा, शहीद के नाती को निशुल्‍क पढ़ाया डीफार्मा

गाजीपुर। ‘सेवा, सम्मान और सहायता का भाव सामर्थ्य से नहीं बल्कि करने की सच्ची लगन और दृढ़ इच्छा से जागृत होता है’ इस सूक्ति का शब्दशः अनुसरण जनपद गाजीपुर के सर्व सुलभ एवं सस्ते दर पर शिक्षा प्रदान करने वाले सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस, गांधीपुरम, बोरशिया गाजीपुर एवं मां सावित्री कॉलेज ऑफ फार्मेसी सागापाली ढोटारी गाजीपुर के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह द्वारा किया जाता है । आपके सरल स्वभाव में शहीदों का सम्मान,गरीबों का सम्मान, बड़े बुजुर्गों का सम्मान हो, जिला स्तर पर असाधारण प्रतिभा का सम्मान या प्रबुद्ध जनों का सम्मान हो, कूट कूट कर भरा है साथ ही आपने अपनी इस सेवा भावना के असंख्य उदाहरण से जनपद गाजीपुर के प्रत्येक व्यक्ति के हृदय में पहचान बना चुके हैं।  इसी क्रम में आपने एक और उदाहरण पेश करते हुए जनपद गाजीपुर के बहलोलपुर ताड़ीघाट निवासी रामनिवास यादव पुत्र स्वर्गीय पारस यादव जो, 9 सितंबर 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई में शहीद चंद्रदेव सिंह यादव के नाती हैं, का डी फार्मा 2020-22 के सत्र में मां सावित्री कॉलेज ऑफ फार्मेसी सागापाली ढोटारी गाजीपुर  संस्थान में निशुल्क 2 साल की शिक्षा प्रदान की गई । उक्त विद्यार्थी को शहीद परिवार से संबंधित होने पर निशुल्क शिक्षा दी गई । सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय और सत्यदेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉक्टर तेज प्रताप सिंह द्वारा विद्यार्थी रामनिवास यादव पुत्र स्वर्गीय पारस यादव को अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह  ने उक्त विद्यार्थी को अग्रिम शिक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति या विद्यार्थी के अंदर विशेष प्रतिभा है और वह विद्यार्थी पैसे के अभाव में आगे नहीं बढ़ पा रहा है तो उसकी प्रतिभा  को आगे बढ़ाने के लिए वह और उनकी  संस्थाएं सर्वदा तत्पर हैं । उन्होंने ऐसे तमाम प्रतिभाओं को जिनको उन्होंने आगे बढ़ाया है गिनाते हुए बताया कि भविष्य में भी निरंतर सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के संस्थान प्रतिभाओं की खोज एवं उन को आर्थिक रूप से मदद करने का कार्य करते रहेंगे ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …