गाजीपुर। जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर सहित तीन लोगो की मौत हो गयी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शहर में स्थित चीतनाथ घाट पर दो युवको की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को तेज बारिश हो रही है साथ ही आकशीय बिजली भी खड़क रही थी, तभी चीतनाथ घाट पर कुछ युवक गंगा किनारे नहाने की तैयारी कर रहे थे तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये जिससे दो युवको की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। शहर कोतवाल ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवको की मौत हो गयी है घायलो का अभी पता नही चल पा रहा है। मृतको में मछली बाजार निवासी इकराम 28 वर्ष पुत्र गुफरान है, दूसरे मृतक का नाम नसरूद्दीन अंसारी 55 वर्ष पुत्र मनुरूद्दीन निवासी मुहल्ला-नूरूद्दीनपुरा शहर गाजीपुर। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग घाट पर पहुंच गये, शहर कोतवाल तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। शादियाबाद थाने के जोलहटा गांव के सूरज 10 वर्ष की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …