गाजीपुर। एमएएच इंटर कालेज गाजीपुर के सम्पर्क मार्गो पर सीवर लाइन की खुदाई की गयी है जिसके अध्ययनरत चलते साढे तीन हजार छात्र-छात्राएं और बीटीसी परीक्षार्थियो को भारी कठिनाई का सामना कर पड़ रहा है। इस संदर्भ में कालेज के प्रिंसिपल खालीद आमीर ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया है। उन्होने पत्र में उल्लेख किया है कि एम० ए० एच० इण्टर कालेज, गाजीपुर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा मान्यता प्राप्त / सहायता प्राप्त / अशासकीय विद्यालय है जहां लगभग 3500 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। विद्यालय को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज उ0प्र0 द्वारा यू०पी० डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) परीक्षा का 03 जुलाई से 08 जुलाई तक केन्द्र बनाया गया है। जिसमें 550 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे है। नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत विद्यायल के मुख्य द्वार से टेढवा रेलवे कासिंग तक पूरे सड़क की ऐसी खुदाई की गई है कि इस रास्ते पर आवागमन केवल असुविधा जनक ही नहीं जानलेवा सिद्ध हो रहा है। कई राहगीरो की कीचड व फिसलन के कारण दुर्घटना हो चुकी है तथा डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) परीक्षा एवं विद्यालय के अध्ययनरत छात्र / छात्राओं के आने जाने में एक्सीडेन्ट होने की प्रबल सम्भावना है। किसी अप्रिय घटना से बचने के दिए सड़क की मरम्मत कार्यदायी संस्था द्वारा यथाशीघ्र किया जाना आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क खराब करके कार्य भी रोक दिया गया है जो उसकी परीक्षार्थियों एवं छात्र / छात्राओं के प्रति अमानवीय व्यवहार का परिचायक है। विद्यालय के मुख्य गेट द्वार से टेढवा रेलवे कासिंग तक | सड़क की दुर्दशा को ठीक करने हेतु उचित आदेश देने का कष्ट करें।
Home / ग़ाज़ीपुर / एमएएच इंटर कालेज गाजीपुर के सम्पर्क मार्गो पर सीवर की खुदाई से हजारो विद्यार्थी परेशान, प्रिंसिपल ने लिखा डीएम को पत्र
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …