गाजीपुर। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत दक्षता/कौशल विकास/उद्यमिता विकास प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना में चिन्हित उत्पाद जूट वाल हैगिंग सम्बन्धित सामान्य तकनीकी प्रशिक्षण, क्राफट की बेसिक एवं एडवांस ट्रेनिंग एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण हेतु दिनांक 21.07.2023 तक विभागीय वेबसाइट https://diupmsme.upsdc.gov.in तथा https://msme.up.gov.in पर आवेदन आमंत्रित है। पूर्व में इस योजनान्तर्गत तथा समान प्रकृति की योजना में प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी स्वयं तथा उनके पति/पत्नी चयन हेतु पात्र नही है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय- उपायुक्त उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गाजीपुर में सम्पर्क किया जा सकता है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …