Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर केमिस्‍ट एंड ड्रगिस्‍ट एसोसिएशन के सदस्‍यों ने लिया नशा मुक्ति का शपथ

गाजीपुर केमिस्‍ट एंड ड्रगिस्‍ट एसोसिएशन के सदस्‍यों ने लिया नशा मुक्ति का शपथ

गाजीपुर। जिले के खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग के प्रांगण में सोमवार को विश्व ड्रग दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम “एक युद्ध नशा के विरुद्ध” अभियान के तहत किया गया। गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन गाजीपुर के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों को नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर सहायक आयुक्त खाद्य अजीत मिश्रा एवं औषधि निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्या ने लोगों को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई।इस दौरान समाज के सभी लोगों खासकर युवाओं को नशे का प्रति जागरूक करने पर जोर दिया गया ।इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए खाद्य अधिकारी अजीत मिश्रा ने कहा कि नशे की आदत और मादक पदार्थो का सेवन समाज को खोखला कर रही है। लोगों को खुद नशे से दूर रह कर अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने की सलाह देनी चाहिए।जिससे की समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके। इस मौके पर गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नागमणि मिश्रा,महामंत्री बृजेश पांडेय,संगठन मंत्री राकेश त्रिपाठी,संरक्षक राजेश राय,चेयरमैन कृष्ण मुरारी केडिया,औषधि विभाग के लिपिक रवि जायसवाल,एसोसिएशन के पीआरओ अभय प्रकाश,मीडिया प्रभारी मनिंदर कुशवाहा,ऑडिटर ज्योति भूषण चौरसिया,देवेंद्र प्रताप सिंह,बीरेंद्र नाथ यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

एमएलसी चंचल सिंह ने तेतारपुर में पीडि़त परिवारों को दी चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता

गाजीपुर। विधानसभा सैदपुर क्षेत्र के ग्राम तेतारपुर (गौरहट) में गोमती नदी में डूबने से हुई …