गाजीपुर। आज भी पुलिस अधिकारी एस आनंद के बहादुरी और सहृदयता, मिलनसार के चर्चे गाजीपुर में हर जगह होते रहते हैं। लगभग दो दशक पहले एस आनंद गाजीपुर में बतौर सीओ सिटी के पद पर तैनात थे। उन्होने अपने कार्यकाल में हेरोईन तस्करों का सिंडिकेट ध्वस्त कर दिया था इसके लिए उन्होने अपनी जान की बाजी भी लगा दी थी। इसके बाद माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपराधियों के दो एनकाउंटर भी हुआ। एस आनंद एक बहादुर और ईमानदार व मिलनसार अधिकारी थे। उनसे कोई भी मिलकर अपनी समस्या को बता देता था और वह उस समस्या के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करते थे। पुलिस अधिकारी के रुप में वह किसी के खिलाफ कार्रवाई करते तो स्वयं अपराधी भी कहता कि हमने गलत काम किया है इसलिए हमे सजा मिली है। वह एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी भी थे। नेहरु स्टेडियम में आज भी उनके खेल की चर्चा होती रहती है। बलिया के एसपी बनने पर गाजीपुरवासियों में हर्ष व्याप्त है और जनपदवासियों ने उन्हे बधाई दी है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …