गाजीपुर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन द्वारा संचालित गाजीपुर के नंदगंज, किड्सज़ोन, मैनपुर, पीर नगर, शांति पैलेस – गहमर, भदौरा एवं जनपद मऊ के रतनपुरा, तिनहरी, मोलनापुर एवं बलिया के तेघरी, दया छपरा तथा जनपद गाज़ियाबाद के लोनी प्रशिक्षण केंद्र में वृहद् योग शिविर का आयोजन किया गया| इस शिविर में प्रशिक्षणार्थियों, प्रशिक्षकों तथा सहायक स्टाफ कर्मियों सहित सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया| संस्था के वाईस चेयरपर्सन विनीता सिंह ने गाजीपुर के समस्त प्रशिक्षण केंद्र, वैभव पाण्डेय ने जनपद मऊ एवं रमेश शर्मा ने बलिया जनपद तथा अमित प्रजापति ने जनपद गाज़ियाबाद के प्रशिक्षण केन्द्रों का नेतृत्व किया|
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सक्षम गाजीपुर के तत्वाधान में 600 मरीजो को हुआ निशुल्क नेत्र परीक्षण
गाजीपुर। सक्षम काशी प्रांत गाजीपुर द्वारा आयोजित शहर गाजीपुर स्थित चितनाथ घाट आर्य समाज मंदिर …