पी जी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर परिसर स्थित रामकरन सिंह रंगशाला में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल के निर्देशन एवं एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रो रमेश कुमार के नेतृत्व में योगाभ्यास कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्य प्रशिक्षक के रुप में सुभाष इंटर कालेज ताड़ी बड़ा गाँव बलिया के प्रधानाचार्य मेजर डा विजय बहादुर सिंह के द्वारा महाविद्यालय परिवार के शैक्षिक, गैर शैक्षिक वर्ग, सहित महाविद्यालय के एन सी सी कैडेट्स एवं एन एस एस के स्वयं सेवकों के साथ ही इंटर कॉलेज भुड़कुड़ा के भी एन सी सी कैडेट्स को योगाभ्यास कराया गया! वहीं प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल ने कहा कि हिन्दुस्तान की धरती से चलकर मात्र 9 साल के अन्दर आज के दिन को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाया जाना प्रधानमंत्री मोदी जी की ऐतिहासिक उपलब्धि के रुप में इतिहास के स्वर्णाक्षरों में अंकित होगा तो वहीं पर आयोजन के नेतृत्वकर्ता लेफ्टिनेंट प्रो रमेश कुमार ने कहा कि हमारे शारीरिक विकास से लेकर सामाजिक विकास तक हर क्षेत्र में योग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसको लक्ष्य तक पहुंचाने के निमित्त हमारे एन सी सी के कैडेट्स हमेशा तत्पर रहने का कार्य करेंगे! एन एस एस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा ब्रजेश कुमार सिंह ने एन एस एस के स्वयं सेवकों का आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग योग क्रिया को अपने नियमित दिनचर्या के साथ जोड़ते हुए स्वयं निरोग रहें और समाज को योग के प्रति सकारात्मक संदेश देने का काम करें ! योगाभ्यास कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक के रुप में मेजर डा विजय बहादुर सिंह ने कहा कि सभी मानवीय एवं सामाजिक रोगों का एकमात्र ईलाज योगाभ्यास है और योग क्रिया के द्वारा सभी प्रकार की ब्याधियों से मुक्ति प्राप्ति की जा सकती है ऐसा हमारे पूर्वज ॠषि, मुनि, तपस्वियों ने प्राचीन काल मे साक्षात कर के दिखाया है जिसको अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने कार्य हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा किया जा रहा है!! योगाभ्यास कार्यक्रम में इन्टर कालेज भुड़कुड़ा के एन सी सी अधिकारी नरेंद्र कन्नौजिया, महाविद्यालय के एन एस एस अधिकारी डा संजीव सेन सिंह, डा सर्वानन्द सिंह, डा जय प्रकाश सिंह,डा लालमणि सिंह,डा श्याम नरायन यादव, डा राम जी यादव,,अश्विनी सिंह दीक्षित, संजय सिंह, हेमराज सिंह, शेखावत अली, हरिकेश यादव, मृत्युंजय सिंह, जितेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश पांडे, सिद्धार्थ सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, मोहन सिंह, राजेन्द्र यादव, श्याम नरायन,जय प्रकाश यादव सहित महाविद्यालय के लगभग 250 एन सी सी कैडेट्स एवं एन एस एस स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया!!
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …