Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / योग के प्रति समाज के सभी वर्गो का बढ़ा है आकर्षण- विनोद अग्रवाल

योग के प्रति समाज के सभी वर्गो का बढ़ा है आकर्षण- विनोद अग्रवाल

गाजीपुर‌। नगर के महात्मा गांधी पार्क आमघाट में भाजपा जिला प्रभारी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर योग का कार्यक्रम हुआ। जहां सभासदों सहित भाजपा के नगर मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कुशल प्रशिक्षक बृजेंद्र कुशवाहा के निर्देशन में योगाभ्यास किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने कहा कि योग पौराणिक रूप से हमारे जीवन पद्धति से जुड़ी हुई,शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति अपने मन और चेतना से नियमित निश्चित समय पर कि जाने वाली ऐसी क्रिया है। जिसको अपने व्यवहार में लाकर हम बहुत दिनों तक स्वयं शरीर को कमजोर होने से बचा सकते हैं। यह ऐसी  विधा है जिसके माध्यम से हम सिर्फ  स्वस्थ ही नहीं रह सकते बल्कि समय के साथ जुड़ने वाली बहुत सी बीमारियों को अपने पास आने से भी रोक सकते हैं ।तथा आई हुई बीमारियों को दूर कर सकते हैं। पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने कि ओर तेज गति से आगे बढ़ रहा है। भारत कि व्यवस्थाओं तथा परम्पराओं में निहित योग को विश्व स्तर कि स्‍वीकारता प्राप्त होना हमारे देश कि बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कि स्वीकृति मिलने के बाद योग के प्रति लोगों का झूकाव बढ़ा है यह एक प्रेरणा के रूप में आगे बढ़ी है और समाज के हर जाति वर्ग एवं महिला पुरुष सभी ने इसमें अपनी रूचि दिखाई है। इस अवसर पर सभासद सोमेश मोहन राय,शनि चौरसिया,अजय कुशवाहा हेमंत त्रिपाठी, भानु केशरी,, राजेश कुमार,  रजनीकांत वर्मा, श्री प्रकाश श्रीवास्तव,अजय सिंह, धीरेन्द्र राय,पारस नाथ गुप्ता, संतोष प्रधान, आनन्द अग्रवाल सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नंदगंज में 8 से 14 मई तक किया जायेगा श्री शिव महापुराण का आयोजन

गाजीपुर । नंदगंज बाजार स्थित साई मैरेज हाल आगामी  8 मई से 14 मई तक …