Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सहजानन्द पीजी कालेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योगाभ्यास

सहजानन्द पीजी कालेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योगाभ्यास

गाजीपुर। योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की कुंजी है. यह सम्पूर्ण विश्व को भारत तथा भारतीयता की अनुपम भेंट भी है जिसने पूरब और पश्चिम का भेद मिटा दिया है. उक्त उद्गार स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. वी के राय ने महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के अवसर पर व्यक्त किया। दिनांक 15 से 21 जून तक सप्ताह व्यापी योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज प्रातः 5.30 से 7.30 तक महाविद्यालय के प्रेक्षालय में हुआ जिसमें विशिष्ट यौगिक अभिक्रियाएं विषय पर सेमिनार तथा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. प्रख्यात योग प्रशिक्षिका श्रीमती अनिता यादव ने उपस्थित जन समुदाय को योग के विविध अधिगमों के विषय मे बताते हुए आसन एवं प्राणायाम के प्रायोगिक स्वरूप पर विशेष व्याख्यान दिया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्‍थापना के लिए हुआ भूमि पूजन

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …