Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / भाजपा नेता पंकज सिंह चंचल ने भैरोपुर उचौरी के ग्रामवासियों के साथ किया योगाभ्‍यास

भाजपा नेता पंकज सिंह चंचल ने भैरोपुर उचौरी के ग्रामवासियों के साथ किया योगाभ्‍यास

गाजीपुर। भाजपा नेता व जिला पंचायत अध्‍यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल ने भैरोपुर उचौरी ग्राम में ग्रामवासियों के साथ अंतरराष्‍ट्रीय योगा दिवस पर योगाभ्‍यास किया। इस अवसर पर भाजपा नेता पंकज सिंह चंचल ने कहा कि ऋषि-मुनियों ने हम लोगों को योग के रुप में एक ऐसा उपहार दिया है जिससे हम निरोग रहकर विश्‍व गुरु बन सकते हैं। आज हर घर में बीमारी से आमदनी का अधिकांश हिस्‍सा इलाज में खर्च हो जा रहा है जिससे परिवार और समाज देश के विकास में बाधा पहुंच रही है। योग से बिना खर्च में हम निरोग रह सकते हैं और भारत को विकासशील बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं। इस भागदौड़ की जिंदगी में अपने समस्‍याओं पर विजय प्राप्‍त करने के लिए एक मात्र साधन है कि हम स्‍वस्‍थ्‍य रहें। जबतक हम स्‍वस्‍थ्‍य नही रहेंगे तब‍तक कोई भी कार्य ठीक ढंग से नही कर सकते हैं इसलिए प्रतिदिन योग करके हम अपने आप को स्‍वस्थ्‍य बनायें। जिससे कि हमारा विकास हो सके।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्‍थापना के लिए हुआ भूमि पूजन

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …