Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / दवाओं पर जीएसटी हो जीरो- यूपीएमएसआरए

दवाओं पर जीएसटी हो जीरो- यूपीएमएसआरए

गाजीपुर। दवा प्रतिनिधियों के संगठन युपीएमएसआरए की ओर से पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपनी नौ सुत्रीय मांगो का एक ज्ञापन गाजीपुर ईकाई के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री कार्यालय को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा जिनमें दवा प्रतिनिधियों से जुड़े मुद्दे जिनमें नेशनल फार्मासीयूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन्स (NELM) में शामिल 800 से ज़्यादा जीवन रक्षक दवाओं के दाम 12.12% बढ़ाने का आदेश दिया है इससे एन्टी बायोटिक  व तमाम हृदय, डायबिटीज, कैंसर, HIV व किडनी रोग की दवाओं के दाम में बेतहाशा बढ़ोत्तरी होगी। पिछले साल NPPA ने NELM में शामिल 800 से ज़्यादा जीवन रक्षक दवाओं का दाम 10.7% बढ़ाने का आदेश दिया था, जिसमे हमारी मांग है कि दवाओं से GST शून्य की जाए व उनके दाम कम किये जाने जैसी बातें मुख्य रूप से इंगित की गई है तथा आम जनता के बीच एक पत्रक के माध्यम अपनी मांग और जनता से जुड़ी तमाम परेशानियों जिनमें दवाओं के बढ़ते दाम और उन पर जीएसटी की दरों को संशोधित करने, मेडिकल उपकरणों पर से जीएसटी हटाने,  वार्षिक बजट में केन्द्रीय स्वास्थ्य बजट को 2.4%  से बढ़ाकर कम से कम 5% करने, जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि करने, स्वास्थ्य  क्षेत्रों की स्थिति सुधारने संबंधी बातों का जिक्र है को वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला ईकाई अध्यक्ष काम. चंदन कुमार राय ने की और संचालन जिलामंत्री काम. मयंक श्रीवास्तव ने किया साथ ही उक्त कार्यक्रम में राज्यमंत्री काम. आर.एम. राय, राज्य कार्यकारिणी सदस्य काम. मो. अफजल सहित हरिशंकर गुप्ता, संजय विश्वकर्मा, रईस आलम, दिग्विजय, विकास, शिवम, मोहित, विशाल, अमरनाथ श्रीवास्तव, निकेत, निज़ामुद्दीन, आरपीएस यादव, एस0के0 राय, सौरभ राय, रविकांत तिवारी, आशीर्वाद सिंह, हिम्मत राय, सद्दाम, निखिल श्रीवास्तव, देव यादव, प्रेमचंद, प्रिंस मोदनवाल, ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …