Breaking News
Home / अपराध / सरकारी सस्‍ते गल्‍ले के दुकानदार ने लाभार्थियों का अनाज ब्‍लैक मार्केट में दिया बेच, मुकदमा दर्ज

सरकारी सस्‍ते गल्‍ले के दुकानदार ने लाभार्थियों का अनाज ब्‍लैक मार्केट में दिया बेच, मुकदमा दर्ज

गाजीपुर। सरकारी सस्‍ते गल्‍ले के दुकानदार के खिलाफ कासिमाबाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।  दुकानदार ने लाभार्थियों को चावल, गेहूं और चीनी नही देकर अनाज को ब्‍लैक मार्केट में बेच दिया। इस संदर्भ में जिलापूर्ति अधिकारी गाजीपुर ने बताया कि विजय बहादुर राम उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत रामगढ़ विकास खंड व थाना कासिमाबाद के विरुद्ध शिकायत प्राप्‍त हुई कि दुकानदार द्वारा कर्डधारकों का ई-पास मशीन में अंगूठा नही लगवाया जा रहा है और न ही खाद्यान‍ दिया जा रहा है जिसकी जांच जिलापूर्ति निरीक्षक कासिमाबाद धीरेंद्र प्रताप त्रिपाठी ने किया। जांच में स्‍टाक में ई-पास मशीन में प्रदर्शीत डाटा के अनुसार 14 कुंतल गेहूं, 23 कुंतल चावल व 0.51 कुंतल चीनी शेष चाहिए था जबकि दुकानदार के पास स्‍टाक में सबकुछ शून्‍य पाया गया। डीएम के अनुमोदन के बाद उचित दर विक्रेता विजय बहादुर राम के खिलाफ आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

विधि छात्रो ग्रीष्‍म कालीन इण्‍टर्नशिप के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में आप सभी को …