Breaking News
Home / खेल / प्रयागराज में 22 जून से होगा अंडर 19 महिला का अंतर मंडलीय क्रिकेट ट्रायल

प्रयागराज में 22 जून से होगा अंडर 19 महिला का अंतर मंडलीय क्रिकेट ट्रायल

गाजीपुर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह सिंह ने बताया कि इस वर्ष अंडर 19 अंतर मंडलीय ट्रायल के अंतर्गत सबद्ध मंडलों को 5 ज़ोन यथा लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ तथा प्रयागराज में विभाजित किया | इसी क्रम में प्रयागराज जोन के अंतर्गत गाजीपुर मंडल का ट्रायल 20 जून 2023 से 22 जून 2023 तक प्रयागराज में खेला जायेगा | ट्रायल सम्बन्धित जोन के दो मैदानों पर कराया जायेगा | मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाडियों का चयन जोनल टीम के लिए किया जायेगा | उन्होंने सभी महिला खिलाडियों को निर्देशित किया कि नियत तिथि से एक दिन पूर्व दिनांक 19 जून 23 को दोपहर 12बजे तक प्रयागराज में रिपोर्टिंग करें | असुविधा की स्थिति में उ०प्र० क्रिकेट संघ द्वारा अधिकृत अधिकारी डॉ० जूली ओझा से मोबाइल क्रमांक 9956004840 पर सम्पर्क कर ससमय अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें | स्थानीय सहायता हेतु आजमगढ़ में जे०पी० सिंह (मो०नं०- 9839036236), बलिया में अजित सिंह (मो०नं०- 9616110058), मऊ में साबिर खान (मो०नं०- 9936475409) एवं हमीद (मो०नं०- 8604942020) तथा गाजीपुर में भरत कुशवाहा (मो०नं० 7521003738) एवं रंजन सिंह (मो०नं०- 789349331 / 7007684929) से सम्पर्क कर सकते हैं | असुविधा की स्थिति में मंडल कार्यालय में नरेन्द्र प्रजापति (मो०नं० – 8112529953) से सम्पर्क कर सकते हैं |अंडर 19 महिला वर्ग में चयनित खिलाड़ी –  गाजीपुर से रिशु शर्मा, आयुषी यादव, रिदिमा यादव, श्वेता यादव, पल्लवी सिंह, मऊ से अनुष्का यादव, स्वीटी चौहान, कंचन वर्मा, सलोनी प्रजापति, बलिया से अंजलि सिंह, चंचला सिंह, गरिमा एवं निधि तथा आजमगढ़ से ख़ुशी यादव, अन्तिमा यादव, ममता, कृतिका सिंह, सुमन यादव, अर्पिता यादव, अजिता निषाद, रिंकी यादव, रिया राजभर तथा करिश्मा यादव |इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष सभी खिलाडियों के ठहराने के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था की गयी है | इसके अतिरिक्त होटल से मैदान तक ले जाने तथा वापस लाने के बस की सुविधा उपलब्ध रहेगी | उन्होंने सभी चयनित खिलाडियों से अपील किया कि चूँकि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा खिलाडियों के लिए सभी सुविधाएँ दे रही है जिसका अधिक से अधिक लाभ लेते हुए खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें |

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति के लिए जारी हुई आवश्यक सूचना

गाजीपुर। शैक्षिक सत्र् 2023-24 में पिछड़ी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जिन शिक्षण संस्थाओ …