वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में पूर्वोतर रेलवे के गाजीपुर सिटी – ताड़ीघाट रेलखण्ड के गाजीपुरसिटी – सोनवल (07.8किमी) रेल खण्ड के विद्युतीकरण का प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल द्वारा विद्युतीकरण का संरक्षा परिक्षण आज दिनांक 14 जून 2023 किया गया । इस संरक्षा निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) राहुल श्रीवास्तव,रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास चन्द्रा,महाप्रबंधक/विद्युतीकरण/ रेल विकास निगम लिमिटेड पियूष सिंह,मुख्य विद्युत डिज़ाइन इंजीनियर सुरेश कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजिनियर रजत प्रिय समेत रेल विकास निगम लिमिटेड के इंजीनियर/कर्मचारी एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल ने अपने निरीक्षण का आरंभ गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से मोटर ट्रॉली से रवाना होकर किया और ओवरहेड लाइन का निरीक्षण करते हुए गाजीपुर घाट स्टेशन पहुँचे और यार्ड प्लान,न्यूट्रल सेक्शन, पावर सब स्टेशन,स्टेशन वर्किंग रूल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, अर्थिंग ट्रैक, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई , फीडर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण फीडर आइसोलेशन आदि की संरक्षा परखी । तदुपरान्त प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने मोटर ट्राली से गाजीपुरसिटी – सोनवल ब्लाक सेक्शन के निरीक्षण के लिए रवाना हुए इस उपरांत प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने किमी संख्या 129/2-3 पर स्थित रेल ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया और ओवरहेड लाइन्स का ओवर ब्रिज से क्लियरेंस का मापन किया और ठीक पाया । तदुपरांत उन्होंने क्रमशः किमी सं-128/6-7 पर स्थित समपार फाटक सं-25 , किमी सं-128/3-4 पर स्थित समपार सं-26 एवं किमी सं-127/9-10 पर स्थित समपार सं-27 का संरक्षा निरीक्षण किया और बूम लॉक के बूम और ओवर हेड लाइन क्लियरेंस का मापन किया इसके साथ ही गेट मैनों से विद्युतीकृत रेल खण्ड के अनुरूप संरक्षा ज्ञान को परखा । इसके बाद वे किमी सं-20/7 से 21/7 के मध्य गंगा नदी पर नव निर्मित रेल सह सड़क मेजर ब्रिज पर पहुँचे और ब्रिज पर ट्रैक्शन पोलों के संस्थापन एवं ओवरहेड लाइनों तथा इन लाइनों का सुरक्षा मानकों के अनुरूप आइसोलेशन सुनिश्चित करते हुए ताड़ीघाट स्टेशन पहुँचे और विद्युतीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान,न्यूट्रल सेक्शन, पावर सब स्टेशन,स्टेशन वर्किंग रूल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, अर्थिंग ट्रैक, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई , फीडर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण फीडर आइसोलेशन आदि की संरक्षा परखी । उक्त रेल खण्ड पर निरीक्षण करते हुए प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने ब्लाक सेक्शन में समपार फाटकों से ओवर हेड की उचित दूरी, कर्वेचर के इन्डेन्ट ,पूल पुलियाओं तथा ब्लॉक सेक्शन में विद्युतीकृत स्टैंडर्ड मानकों के अनुसार लाइन फिटिंग्स, बैलास्टिंग एवं पैकिंग, कर्वेचर पर क्लीयरेंस तथा विद्युतीकरण के अनुरूप समपार फाटकों बूम लॉक व हाइट गेजों के संस्थापन सुनिश्चित किया ।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर सिटी-ताड़ीघाट रेलखण्ड का प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने किया संरक्षा परिक्षण
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …