गाजीपुर। ए.एम.एच. हास्पिटल एवं ट्रामा केयर बहरियाबाद का उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ के चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उनके साथ ही अन्य अतिथियों ने इस अस्पताल को ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिये वरदान बताया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े इलाके के लोगों को इस अस्पताल में कम खर्च पर बेहतर चिकित्सकीय सुविधा का लाभ मिलेगा आगंतुकों का स्वागत डायरेक्टर डा. अब्दुल वारिस सलमान एवं व्यवस्थापक एबी आमिर ने किया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. संतोष यादव, अल्हाज अब्दुल माजिद, जिपंस. रामकृष्ण सोनकर, श्यामसुंदर जायसवाल, बदरुद्दीन शास्त्री, प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक, डा. अब्दुल वारिस सलमान, आमिर अंसारी, विनोद यादव आदि रहे। अंत में हाफिज फाउंडेशन के चेयरमैन अब्दुल माजिद ने सभी के प्रति आभार जताया।
