Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / 70 लाभार्थियों का हुआ सुरक्षा सुप्रवाइजर पद पर चयन

70 लाभार्थियों का हुआ सुरक्षा सुप्रवाइजर पद पर चयन

गाजीपुर। रजनीश राय, कमान्डेंट, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र जौनपुर द्वारा एस.एस.सी.आई., एस.आई.एस. सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से विकास खण्ड बाराचवर में 100 लाभार्थियों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें से 40 एवं विकास खण्ड मनिहारी में 200 आवेदन प्राप्त हुए 70 लाभार्थियों का चयन कर रोजगार प्रदान किया गया। उन्होने बताया कि सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती चयन कार्यक्रम हेतु भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के सौजन्य से एस.आई.एस के संयुक्त तत्वाधान में भर्ती कैंप का आयोजन लागातार जनपद गाजीपुर के विकास खण्डो में किया जा रहा है। उन्होने जनपद गाजीपुर के बेरोजगार लाभार्थियों से भी अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा इस कैम्प तक पहुचकर अपनी प्रतिभा के साथ रोजगार प्राप्त करे। यही सरकार की मंशा है हम आपके पास चल कर आये है आपभी अपने कदम को आगे बढ़ाते हुए तिथिवार ब्लाक स्तरीय कैम्प आयोजन पर पहुचे। ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा भर्ती कैंप जिले के विकासखण्डो में तिथिवार शिविर का आयोजन जा रहा है। एक ब्लाक स्तर पर दो दिवसयी कैम्प का अयोजन किया जायेग जिसक्रम में 02 व 03 जून, 2023 को करण्डा एवं मुहम्मदाबाद में, किया जायेगा। शिविर का आयोजन समय 10ः00 बजे से 03ः00 बजे तक रहेगा। डिप्टी कमान्डेंट रजनीश राय, ने बताया कि बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन की पालन, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर और मास्क लगाकर, इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान हेतु 10वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, लंबाई 168 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास उम्र 21 से 37 लंबाई 170 सेंटीमीटर, आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ पात्रता हेतु दो पासपोर्ट साइज फोटो, हाईस्कुल की मार्कशीट की फ़ोटो कॉपी एवं आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी के साथ उपस्थित रहेगे उसके उपरान्त लाभार्थियों के चयन के उपरान्त 350 रूपये का फार्म भरने हेतु आनलाईन के माध्यम से भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए मो. भर्ती अधिकारी प्रदीप दूबे, 9984906165 से सम्पर्क कर सकते है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …