गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव के रहने वाले होनहार खिलाड़ी सर्वेश यादव पुत्र वीरेंद्र यादव का चयन बालीबाल स्पोर्ट्स हॉस्टल जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मैनपुरी के लिए चयन हुआ है। चयन होने पर खिलाड़ी व परिजनों में खुशी का महौल है। ग्रामीण परिवेश में बालीबाल का गुण सीखने वाले होनहार ने पहले जिला स्तर फिर मंडल स्तर उसके बाद राज्य स्तर पर अंडर -15 चयन ट्रायल में अपनी मेहनत के बल पर स्थान बनाया।छात्रावास में चयन होने पर हरिहर राय, डॉ0 राधेश्याम राय ,प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू, डॉ0आलोक कुमार राय, हेमनाथ राय, मिथलेश राय,आनंद राय, डॉ राहुल राय,राजेश राय बागी,नवीन कुमार राय, अजय शकर राय,बाला जी राय, मनीष कुमार राय,जयशंकर राय चुन्नू,कुंदन राय, शशिकांत यादव,आशीष राय सिंटू , बुचू उपाध्याय,दिबन्धु उपाध्याय,श्रीकांत यादव , अंकुर राय,पवन कुमार यादव ,पवनेश यादव, सुबाष यादव, अमित यादव , रूपेश यादव , राजकुमार ठाकुर आदि ने उज्ववल भविष्य की कामना की।
